मेडिकल की जमीन से हटाये गये 60 अवैध मकान

मेडिकल की जमीन से हटाये गये 60 अवैध मकान – जेसीबी देर से पहुंचने से करीब 12 बजे दोपहर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का अभियान – चार दिनों तक चले अभियान में 500 से अधिक अवैध मकान खाली कराये गये- हाई कोर्ट के आदेश पर मेडिकल कॉलेज की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण संवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:46 PM

मेडिकल की जमीन से हटाये गये 60 अवैध मकान – जेसीबी देर से पहुंचने से करीब 12 बजे दोपहर में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने का अभियान – चार दिनों तक चले अभियान में 500 से अधिक अवैध मकान खाली कराये गये- हाई कोर्ट के आदेश पर मेडिकल कॉलेज की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण संवाददाता, भागलपुर मेडिकल की जमीन से अतिक्रमण को हटाने का काम सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. बड़ी खंजरपुर और सुरखीकल के बीच मेडिकल की जमीन से सोमवार को करीब 60 अवैध मकानों को हटाया गया. सुबह दोपहर 12 बजे अंचलाधिकारी की देखरेख में अतिक्रमण हटाओ अभियानदेर शाम तक चला. अतिक्रमण हटाने का काम शांतिपूर्वक चला. अंचलाधिकारी ने बताया कि बड़ी खंजरपुर व सुरखीकल इलाके में मेडिकल की जमीन पर बसे जिन लोगों को घर व भूमि नहीं है, वैसे 80 लोगों को परचा देकर नाथनगर के कजरैली इलाके के पास बसाया जायेगा. पिछले चार दिनों में आइजी हॉस्टल के समीप से 100, हथिया नाला से 100, बड़ी खंजरपुर, सुरखीकल व मुसहरी घाट इलाके से करीब 300 अवैध कब्जा को हटाया गया. 30 पुलिस बलों के सहारे चला अभियान जेसीबी के देर से पहुंचने के कारण करीब 12 बजे अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू हुआ. बुलडोजर चलाने के पूर्व ही लोगों से अपने-अपने घरों को खाली कर दिया. सोमवार को अतिक्रमण खाली कराने के लिए स्पॉट पर केवल सीओ ही पहुंचे थे. पुलिस बल भी 200 की जगह मात्र 30 ही लगाये गये थे. एसडीओ और सिटी डीएसपी भी नहीं पहुंचे थे. मजिस्ट्रेट 15 की जगह दो-तीन ही पहुंचे थे. अस्पताल प्रशासन की ओर से केवल एक गार्ड को लगाया गया था. शाम तीन बजे थोड़ी देर के लिए अधीक्षक पहुंचे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान समाप्त25 दिसंबर से चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार को समाप्त हो गया है. अधीक्षक ने बताया कि पिछले चार दिनों में आइजी कोठी के पास, हथिया नाला क्षेत्र, मुसहरी घाट, बड़ी खंजरपुर व सुरखीकल क्षेत्र से मेडिकल जमीन पर से 500 से अधिक अवैध मकानों को हटाया गया. उन्होंने कहा कि जिस जगह को खाली कराया गया है, उसे चहारदीवारी से घेरा जायेगा. दो जगहों पर हथिया नाला और बड़ी खंजरपुर इलाके में चहारदीवारी का काम होना है. खाली कराये गये परिसर पर तालाबंदी की जायेगी. अधीक्षक ने कहा कि खाली करायी गयी जमीन पर अगर दोबारा कोई अतिक्रमण करता है, तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा. बॉक्स में …………………प्रधान सचिव को भेजी जायेगी अतिक्रमण अभियान की रिपोर्ट अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि 25 दिसंबर से चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक जितने भी जगहों से अवैध कब्जा हटाये गये हैं, सभी की रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधान सचिव को भेजी जायेगी. सरकार पूरी रिपोर्ट की जांच पड़ताल करने के बाद हाई कोर्ट में दो जनवरी को एफिडेविट दाखिल करेगी. मेडिकल जमीन पर अतिक्रमण मामले पर 4 जनवरी 2016 को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी तय है.

Next Article

Exit mobile version