हजरत बिजली शाह का उर्स-ए-पाक आज

हजरत बिजली शाह का उर्स-ए-पाक आजभागलपुर. स्टेशन चौक स्थित हजरत बिजली शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक मंगलवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर दरगाह शरीफ परिसर को सजाया व संवारा गया है. अराकिन इंतजामिया कमेटी बिजली शाह के सदस्य चुन्नू खान ने बताया कि उर्स-ए-पाक की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. जोहर की नमाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:46 PM

हजरत बिजली शाह का उर्स-ए-पाक आजभागलपुर. स्टेशन चौक स्थित हजरत बिजली शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक मंगलवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर दरगाह शरीफ परिसर को सजाया व संवारा गया है. अराकिन इंतजामिया कमेटी बिजली शाह के सदस्य चुन्नू खान ने बताया कि उर्स-ए-पाक की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. जोहर की नमाज के बाद दरगाह परिसर में कुरान खानी व मगरिब की नमाज के बाद चादरपाेशी की जायेगी. मौके पर इशा की नमाज के बाद ईद-मिलादुन्नबी का आयोजन किया जायेगा, इसमें सैयद शाह शानदार आलम शहबाजी, सैयद शाह शाहकार आलम शहबाजी संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे. तकरीर में मुफ्ती फारूक आलम अशरफी, मौलाना मो फारूक खान नागपुर, सैफ रजा कानपुरी, हाफिज इजहार खान, हाफिज गुलजार अहमद आदि नातिया कलाम पेश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version