उलेमाओं ने डीएम को आवेदन दे दर्ज कराया विरोध

उलेमाओं ने डीएम को आवेदन दे दर्ज कराया विरोध फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरहिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी की टिप्पणी के प्रयोग के विरोध में खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीं सैयद शाह मो इंतेखाब आलम शहबाजी द्वारा बनायी गयी 11 सदस्यीय टीम ने सोमवार को डीएम से मुलाकात की. टीम ने कमलेश तिवारी के खिलाफ आवेदन सौंपा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 7:18 PM

उलेमाओं ने डीएम को आवेदन दे दर्ज कराया विरोध फोटो आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरहिंदू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी की टिप्पणी के प्रयोग के विरोध में खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीं सैयद शाह मो इंतेखाब आलम शहबाजी द्वारा बनायी गयी 11 सदस्यीय टीम ने सोमवार को डीएम से मुलाकात की. टीम ने कमलेश तिवारी के खिलाफ आवेदन सौंपा. मौलाना सैयद मखमूर जामी ने बताया कि गलत टिप्पणी के विरोध में मुसलिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है. भारत एक सेकुलर देश है. यहां सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. खानकाह परिवार के सैयद शाह शाहकार आलम ने बताया कि पैगंबर साहब के खिलाफ गलत टिप्पणी करने से लोगों में गुस्सा है. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि डीएम ने भरोसा दिलाया है कि दिये गये आवेदन को मुख्यालय भेज दिया जायेगा. टीम में मुफ्ती फारूक आलम अशरफी, मौलाना अब्दुल जलील, हाफिज तारीख, मौलाना हसमत रजा, मौलाना निसार, शहाबुद्दीन खान, सामाजिक कार्यकर्ता महबूब आलम, मौलाना मासूम रजा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version