हड़ताल खत्म लेकिन नहीं सुधरी सफाई व्यवस्था
हड़ताल खत्म लेकिन नहीं सुधरी सफाई व्यवस्था- वार्ड 26 में सड़क पर ही फैला हुआ है कूड़ा- डीआइजी आवास मार्ग में सड़क पर बह रहा नाला का पानी- मेयर व नगर आयुक्त से सामान्य बोर्ड की बैठक में सफाई एजेंसी को बदलने की मांग की थी पार्षदों ने-फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरसफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के […]
हड़ताल खत्म लेकिन नहीं सुधरी सफाई व्यवस्था- वार्ड 26 में सड़क पर ही फैला हुआ है कूड़ा- डीआइजी आवास मार्ग में सड़क पर बह रहा नाला का पानी- मेयर व नगर आयुक्त से सामान्य बोर्ड की बैठक में सफाई एजेंसी को बदलने की मांग की थी पार्षदों ने-फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरसफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म होने के बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी है. शहर के अधिकांश जगहों और वार्ड के गली-मुहल्ले में कूड़ा बिखरा है. इतना ही नहीं नाला का पानी भी कई जगहों पर सड़क पर बह रहा है. लेकिन न तो निगम न ही सफाई एजेंसी द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. सफाई एजेंसी द्वारा कूड़ों का उठाव कर जहां तहां फेका जा रहा है. गंगा किनारे भी एजेंसी द्वारा कूड़ा गिराया जा रहा है. शहर के कई वार्ड में कूड़ा का उठाव हो ही नहीं रहा है. नाला की भी सफाई नहीं हो रही है. निगम के पार्षद भी सफाई एजेंसी के इस रवैये से नाराज हैं. कई पार्षदों ने तो मेयर और नगर आयुक्त से सामान्य बोर्ड की बैठक में ही सफाई एजेंसी बदलने की मांग की थी. पार्षदों ने कहा था कि यह कहां तक सही है कि एजेंसी द्वारा सफाई नहीं की जा रही है और हर महीने लाखों रुपये का खर्च आ रहा है. पार्षद संतोष कुमार ने नगर आयुक्त से बैठक के दौरान यह भी कहा था कि सभी संसाधन निगम के और निगम से सिर्फ एजेंसी वाले रुपया लेने का काम कर रहे हैं. वार्ड में सड़क पर कचरा, डीआइजी आवास मार्ग में नाला का पानी सड़क पर वार्ड 26, 29, 21 सहित कई वार्ड में सड़क के किनारे कचरा फैला हुआ है. वार्ड 26 में तो मुख्य सड़क पर कूड़ा फैला हुआ है. यही हाल मोक्षदा गर्ल्स स्कूल के रास्ते का है. स्कूल की चहारदीवारी के बाहर कूड़ा गिरा हुआ है, लेकिन कूड़ा उठाने वाला कोई नहीं है. सबसे बड़ी बात यह है कि डीआइजी आवास मार्ग में नाला की सफाई नहीं होने से नाला का पानी सड़क पर बह रहा है. निगम के स्वच्छता निरीक्षक ने कहा कि सफाई हो रही है. जहां कूड़ा उठाने में देरी हुई है, उस जगह के कूड़ा का उठाव किया जायेेगा.