शार्ट सर्किट से दो घरों में लगी आग
शार्ट सर्किट से दो घरों में लगी आगघटना में लगभग पांच लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान – देर से दमकल गाड़ी के पहुंचने पर भड़के ग्रामीण – घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ व स्थानीय पुलिस फोटो- विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरनाथनगर प्रखंड अंतर्गत निसअंबै पंचायत के मनोहरपुर गांव में सोमवार को बिजली […]
शार्ट सर्किट से दो घरों में लगी आगघटना में लगभग पांच लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान – देर से दमकल गाड़ी के पहुंचने पर भड़के ग्रामीण – घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ व स्थानीय पुलिस फोटो- विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरनाथनगर प्रखंड अंतर्गत निसअंबै पंचायत के मनोहरपुर गांव में सोमवार को बिजली के शार्ट सर्किट से दो घरों में आग लग गयी. घटना में दोनों घरों की लगभग पांच लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की सूचना पर दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन इसके पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. घटना की सूचना पर नाथनगर अंचलाधिकारी व स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. मनोहरपुर गांव में दिन के 11 बजे अनिरूद्ध मोदी व विरेंद्र कुमार चौरसिया के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना के समय अनिरुद्ध मोदी की पत्नी व बेटे बाहर थे. ग्रामीणों ने घर से उठते धुआं को देख शोर मचाया, तो बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जुट गये. घर में आग लगने से गैस सिलिंडर में भी आग पकड़ लिया था, जिसे मौके पर जुटे लोगों ने जान जोखिम में डाल निकाल बाहर फेंका. लगभग दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने की सूचना दमकल गाड़ी को भी दी गयी थी, लेकिन मौके पर दमकल गाड़ी के दो घंटे देर से पहुंचने पर ग्रामीण भड़क गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को बड़े पदाधिकारियों के आने तक वापस जाने से रोके रखा.दो लाख नकद और जेवरात जले पीड़ित परिवार की आशा देवी ने बताया कि घर में रखा दो लाख नकद, जेबर जेवरात, किराना दुकान का सामान, आटा चक्की मिल, घर का सामान सहित लगभग पांच लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अनिरूद्ध मोदी व विरेंद्र चौरसिया दोनों भाई हैं. दोनों का घर आपस में सटा है. अंचलाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुकुल सहायता दी जायेगी.