नि:शक्त व अस्वस्थ लोगों के लिए स्टेशन पर ई-रिक्शा- ईस्टन रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी- कहा, जल्द ही 25 रुपये में सभी वर्ग के लोगों व यात्रियों को मिलेगा खाना- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरईस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि एक नंबर प्लेटफॉर्म से नि:शक्त, वृद्ध और अस्वस्थ लोगों के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जायेगा. प्रेस वार्ता में श्री खेतान ने कहा कि ई-रिक्शा भागलपुर में आ गया है. यह सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी. एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बाहर से आनेवाले ऐसे यात्री को प्लेटफॉर्म से स्टेशन परिसर जहां उन्हें अन्य सवारी मिल सके, वहां तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही अम्मापाली, सुल्तानगंज, कहलगांव, शिवनारायणपुर और पीरपैंती स्टेशन पर सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करायी जायेगी. श्री खेतान ने बताया कि सूरत के सांसद सीआर पाटील और समाजसेवी सह उद्योगपति सावरमल जी बुधिया द्वारा यात्रियों के बैठने के लिए 15 थ्री सीटर कुरसी भागलपुर और पीरपैंती स्टेशन पर लगाया गया है. जल्द ही सौ कुरसी और आने वाली है. उन्होंने बताया कि स्टेशन के सामने डोकानियां धर्मशाला भवन में अन्नपूर्णा भोजनालय से सभी वर्ग के लोगाें और यात्रियों को 25 रुपये में भोजन की जल्द व्यवस्था होगी. इस भोजनालय का उद्घाटन सूरत के सांसद सीआर पाटील और समाजसेवी सावरमल जी बुधिया करेंगे. बिहार प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने कहा कि इस सुविधा से नि:शक्त और अस्वस्थ यात्रियों को यह सुविधा प्रदान की जायेगी. सूरत के सांसद और समाजसेवी बुधिया जी के सौजन्य से भागलपुर, कहलगांव, घोघा, शिवनारायणपुर, पीरपैंती और सुल्तानगंज स्टेशन पर व्हील चेयर उपलब्ध कराया जायेगा. प्रेस वार्ता में संघ के सचिव विनय जैन, सैयद इकवाल रूमी, ओम गोयनका, सुरेश बुधिया, मनोज बुधिया, मनोज जैन के साथ संस्था के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नि:शक्त व अस्वस्थ लोगों के लिए स्टेशन पर ई-रक्शिा
नि:शक्त व अस्वस्थ लोगों के लिए स्टेशन पर ई-रिक्शा- ईस्टन रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी- कहा, जल्द ही 25 रुपये में सभी वर्ग के लोगों व यात्रियों को मिलेगा खाना- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरईस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने कहा कि एक नंबर प्लेटफॉर्म से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement