पुरानी सराय में नवजात का शव मिला
पुरानी सराय में नवजात का शव मिला भागलपुर. नाथनगर पुरानी गांव के पास सोमवार को सड़क किनारे एक नवजात का शव मिला. शव देखने मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी. हालांकि कुत्ते ने शव का आधा हिस्सा खा लिया था. मौके पर माैजूद दुर्गा सुमन, नमन कुमार, शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि यह […]
पुरानी सराय में नवजात का शव मिला भागलपुर. नाथनगर पुरानी गांव के पास सोमवार को सड़क किनारे एक नवजात का शव मिला. शव देखने मौके पर लोगों की भीड़ जुटी थी. हालांकि कुत्ते ने शव का आधा हिस्सा खा लिया था. मौके पर माैजूद दुर्गा सुमन, नमन कुमार, शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि यह मानवता को शर्मसार करने वाली बात है. यहां चौथी बार नवजात का शव मिला है.