सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन की हड़ताल खत्म, आज काम पर लौटेंगे

सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन की हड़ताल खत्म, आज काम पर लौटेंगे- अनशन पर बैठे कर्मियों को सोमवार देर शाम अधीक्षक ने जूस पिला कर हड़ताल समाप्त कराया – अनशनकारियों की सभी मांगों को माना, आगे भी नयी एजेंसी के साथ सभी सफाईकर्मी व ट्रॉली मैन करते रहेंगे काम – शनिवार से चल रहा था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 10:15 PM

सफाई कर्मी व ट्रॉली मैन की हड़ताल खत्म, आज काम पर लौटेंगे- अनशन पर बैठे कर्मियों को सोमवार देर शाम अधीक्षक ने जूस पिला कर हड़ताल समाप्त कराया – अनशनकारियों की सभी मांगों को माना, आगे भी नयी एजेंसी के साथ सभी सफाईकर्मी व ट्रॉली मैन करते रहेंगे काम – शनिवार से चल रहा था अनशन संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉली मैन और सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त हो गयी है. सोमवार को देर शाम अनशनकारियों की सभी मांगें मान ली और अस्पताल अधीक्षक ने इस बात की लिखित कॉपी भी अनशनकारियों को दी. साथ ही अनशनकारियों को जूस पिला कर हड़ताल भी समाप्त करवाया. नौकरी से हटाये जाने के विरोध में शनिवार से ही ट्रॉलीमैन और सफाईकर्मी हड़ताल व अनशन पर थे. अब हड़ताल खत्म हो जाने के बाद सफाई कर्मी और ट्रॉली मैन मंगलवार से काम पर लौट जायेंगे. नयी एजेंसी फ्रंटलाइन ने भी सभी को रखने का दिया आश्वासन सोमवार को अस्पताल की साफ-सफाई करने वाले नयी एजेंसी फ्रंटलाइन, पटना से आये दो प्रतिनिधियों ने भी अनशन पर बैठे ट्रॉली मैन और सफाई कर्मियों से मुलाकात कर सभी को आगे भी काम पर रखने का आश्वासन दिया. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की ओर से भी सभी मांगों को मानने का लिखित कॉपी भी अनशनकारियों को दिया. जिन मांगों को मान ली गयी, उसमें कहा गया है कि आगे भी किसी कर्मियों को नहीं हटाया जायेगा. सभी कर्मियों का पैनल बना कर डीएम और स्वास्थ्य विभाग को भेजा जायेगा. राष्ट्रीय पर्व के दिन अवकाश रहेगा. अवकाश में काम लेने पर अतिरिक्त मजदूरी दी जायेगी. दैनिक मजदूरी जो कुशल और अति कुशल मजदूर के रूप में बढ़ाने के लिए श्रम विभाग को पत्र लिखा जायेगा. इसके अलावा पीएफ आदि की सुविधाएं भी प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version