14वें दिन भी डीइओ कार्यालय बंद, धरना जारी
14वें दिन भी डीइओ कार्यालय बंद, धरना जारी-आज भी बंद रहा डीइओ-डीपीओ(स्थापना) कार्यालय में कामकाज ठपसंवाददाता, भागलपुरप्रवरण वेतनमान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर पेंशनरों द्वारा दिया जा रहा धरना 14वें दिन भी जारी रहा. इस धरने-प्रदर्शन के कारण 14 दिन से डीपीओ स्थापना और डीइओ कार्यालय में कामकाज ठप है. धरने को संबोधित […]
14वें दिन भी डीइओ कार्यालय बंद, धरना जारी-आज भी बंद रहा डीइओ-डीपीओ(स्थापना) कार्यालय में कामकाज ठपसंवाददाता, भागलपुरप्रवरण वेतनमान को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पर पेंशनरों द्वारा दिया जा रहा धरना 14वें दिन भी जारी रहा. इस धरने-प्रदर्शन के कारण 14 दिन से डीपीओ स्थापना और डीइओ कार्यालय में कामकाज ठप है. धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त समन्वय समिति के संयोजक कपिलदेव राय ने कहा कि जिला प्रशासन को भी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और पेंशनर समाज के शिष्टमंडल से वार्ता कराते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को खुलवाने की व्यवस्था करनी चाहिये. डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार अनावश्यक जिद पाले हुए हैं. उनकी जिद से ही शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कामकाज ठप है. मौके पर भूदेव मंडल, उमेश चंद्र चौधरी, अशर्फी सिंह, मणि प्रसाद यादव, हीरा प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे. सोमवार के धरने काे भाकपा के जिला सचिव सुधीर शर्मा, इंटक के उपाध्यक्ष उदयकांत झा ने समर्थन दिया तथा पेंशनरों को प्रवरण वेतन लाभ देने की मांग दुहरायी.