एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
एसएसपी को सौंपा ज्ञापनभागलपुर. न्याय मंच व सीपीआइएम के संयुक्त तत्वावधान में गोराडीह प्रखंड के बिरनौध गांव में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एसएसपी को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया. सीपीआइएम के मनोहर मंडल व प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ्रंट की रिंकी ने ज्ञापन में कहा कि बिरनौध गांव में स्कूल की जमीन पर पावर […]
एसएसपी को सौंपा ज्ञापनभागलपुर. न्याय मंच व सीपीआइएम के संयुक्त तत्वावधान में गोराडीह प्रखंड के बिरनौध गांव में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में एसएसपी को सोमवार को ज्ञापन सौंपा गया. सीपीआइएम के मनोहर मंडल व प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ्रंट की रिंकी ने ज्ञापन में कहा कि बिरनौध गांव में स्कूल की जमीन पर पावर ग्रिड के निर्माण का ग्रामीण विरोध करते आ रहे हैं. 21 दिसंबर को ग्रामीणों के आंदोलन का दमन किया गया. इसमें दो दर्जन से अधिक घायल हुए. ग्रामीणों पर दो-दो मुकदमे लादे गये. 16 वर्ष के किशोर से लेकर 85 साल तक के वृद्ध तक के 12 लोगों को जेल में डाल दिया गया. एसएसपी से मुकदमा वापसी, स्थानीय थाना की पुलिस के डराने पर रोक व दोषी पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है.