गैर हाजिर रहने वाले छह पदाधिकारियों से शोकॉज
गैर हाजिर रहने वाले छह पदाधिकारियों से शोकॉज- निदेशक डीआरडीए, एसएफसी प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी के सीइओ को भेजा कारण बताओ नोटिस -20 से ज्यादा जन शिकायत मामले पेडिंग रखने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाईसंवाददाता,भागलपुर समाहरणालय में सोमवार को साप्ताहिक समन्वय की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले छह पदाधिकारियों को कारण […]
गैर हाजिर रहने वाले छह पदाधिकारियों से शोकॉज- निदेशक डीआरडीए, एसएफसी प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी के सीइओ को भेजा कारण बताओ नोटिस -20 से ज्यादा जन शिकायत मामले पेडिंग रखने वाले पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाईसंवाददाता,भागलपुर समाहरणालय में सोमवार को साप्ताहिक समन्वय की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले छह पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है. जिन लोगों को गैर हाजिर रहने पर कारण बताओं नोटिस भेजा गया है, उनमें निदेशक डीआरडीए, एसएफसी प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, फ्रेंचाइजी बिजली कंपनी के सीइओ व अन्य हैं. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारियों से कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के समाप्त होने में मात्र तीन माह का समय शेष है, ऐसे में अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं का शीघ्र कार्यान्वयन किया जाये और तय समय पर सभी मदों की निकासी भी करा लें. इसके अलावा जिलाधिकारी ने जन शिकायत से जुड़ी मामलों को समय से निष्पादान करने का निर्देश दिया. निर्देश में कहा गया है कि जिन पदाधिकारी के पास 20 से ज्यादा जन शिकायत के मामले पेडिंग रहेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एमजेसी और सीडब्ल्यूजेसी के लंबित मामलों में अपेक्षित कार्रवाई करने के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सिविल सर्जन, जिला जन संपर्क पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बॉक्स में………..30 दिसंबर को शिकायत निवारण समिति की बैठकजिलाधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक होगी. बैठक में सरकारी कर्मियों की शिकायत की सुनवाई जिलाधिकारी खुद करेंगे.