शक्षिा अधिकार को लेकर किया जागरूक
शिक्षा अधिकार को लेकर किया जागरूकभागलपुर. परिधि की ओर से नाथनगर प्रखंड के लालूचक, बैरिया, अजमेरीपुर, रसीदपुर दियारा, मोहनपुर दियारा में शिक्षा का अधिकार को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ सभा में सुनील कुमार मंडल, चंदा कुमारी, तुलसी मंडल, विजय कुमार, संतोष, प्रखंड समन्वयक कुश आदि शामिल रहे. इधर गोराडीह स्थित मुरहन गांव में […]
शिक्षा अधिकार को लेकर किया जागरूकभागलपुर. परिधि की ओर से नाथनगर प्रखंड के लालूचक, बैरिया, अजमेरीपुर, रसीदपुर दियारा, मोहनपुर दियारा में शिक्षा का अधिकार को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ सभा में सुनील कुमार मंडल, चंदा कुमारी, तुलसी मंडल, विजय कुमार, संतोष, प्रखंड समन्वयक कुश आदि शामिल रहे. इधर गोराडीह स्थित मुरहन गांव में शिक्षा अधिकार कानून की वर्तमान स्थिति और हमारी भूमिका विषयक कार्यशाला हुई. कार्यशाला की अध्यक्षता बिहार लोक अधिकार मंच के संयोजक अनिरुद्ध ने की. कार्यशाला में वीर शिवाजी, सूरत प्यारी, शिवदानी मंडल, विजय मंडल, मुनिलाल मंडल, प्रभाष कुमार, प्रधानाध्यापक शंकर यादव, ललन, शकुंतला देवी आदि शामिल हुए.