नववर्ष पर बंदी के म्यूजिकल ग्रुप के धुन पर झूमेंगे बंदी

नववर्ष पर बंदी के म्यूजिकल ग्रुप के धुन पर झूमेंगे बंदी -नववर्ष पर जेल के बंदी नाचेंगे , झूमेंगे और लजीज व्यंजन का स्वाद लेकर खुशियां मनायेंगे संवाददाता, भागलपुरसेंट्रल जेल में नये साल पर बंदी के म्यूजिकल ग्रुप के सात सुरों के धुन पर बंदी नाचेंगे, झूमेंगेे और खुशियां मनायेंगे. जेल प्रशासन की आेर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 11:04 PM

नववर्ष पर बंदी के म्यूजिकल ग्रुप के धुन पर झूमेंगे बंदी -नववर्ष पर जेल के बंदी नाचेंगे , झूमेंगे और लजीज व्यंजन का स्वाद लेकर खुशियां मनायेंगे संवाददाता, भागलपुरसेंट्रल जेल में नये साल पर बंदी के म्यूजिकल ग्रुप के सात सुरों के धुन पर बंदी नाचेंगे, झूमेंगेे और खुशियां मनायेंगे. जेल प्रशासन की आेर से नये साल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बंदी ही गायेंगे और बंदी ही नाचेंगे. इस दिन जेल प्रशासन की ओर से पहले से ही सांस्कृतिक एक्टीविटी में शौक रखने वाले बंदियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. म्यूजिकल ग्रुप में ढोल ढाक, हरमोनियम, गिटार, कारनेट आदि बजाने वाले ट्रेंड बंदी है. नये साल पर जेल प्रशासन की ओर बंदियों के भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गयी है. सेंट्रल जेल अधीक्षक नीरज झा ने बताया कि नये साल पर आम लोगों की तरह बंदियों को खुशी मनाने की छुट तो नहीं मिलती है, लेकिन उन्हें जेल के अंदर कड़ी सुरक्ष व्यवस्था के बीच खुशियां मनाने की व्यवस्था दी जायेगी. इस साल यहां के प्रशिक्षित म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सांस्कृितक कार्यक्रम पेश करने की व्यवस्था की गयी है. नया साल एक जनवरी 2016 को बंदियों के लिए भोजन की भी विशेष व्यवस्था की जायेगी. जो शाकाहारी है उनकी इच्छानुसार शाकाहारी भोजन और जो मांसाहारी हैं उनकी इच्छानुसार मांसाहारी भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. शाकाहारी भोजन में पूड़ी, खीर, हलवा, सब्जी, पनीर सब्जी आदि और मांसाहारी के लिए चावल , रोटी, मटन, चिकन, अंडाकरी, मछली जैसा भोजन को परोसा जायेगा. श्री झा ने बताया कि जेल प्रशासन ने 2016 में पूरे जेल के बंदियों को साक्षर बनाने की योजना बनायी है. हालांकि जेल प्रशासन कस्टडी केयर एंड क्रिएशन को ही प्राथमिकता देगी. सेंट्रल जेल में 946 और विशेष केंद्रीय कारा में कुल 857 बंदी है. इसके लिए पीडीपी प्रोग्राम यानि पर्सनॉलिटी डेपलवमेंट फाॅर प्रिजनर के तहत बंदियों को सुधारा जायेगा. इस योजना के तहत बंदियों को अपने अपराध पर स्वंय से माफी मांगने और भविष्य में अपराध नहीं करने का संकल्प दिलवाया जाता है. उन्हें बताया जाता है कि किस प्रकार समाज के लोगों के साथ बर्ताव करे. इस योजना के तहत जिम में शारीरिक मजबूती की ट्रेनिंग और कला कौशल भी निखारा जाता है.

Next Article

Exit mobile version