अन्न क्रय केंद्र की स्थापना करे सरकार

अन्न क्रय केंद्र की स्थापना करे सरकार – 15 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना- फोटो हैसंवाददाता,भागलपुर सभी प्रखंड में धान क्रय केंद्र खोलने,धान खरीद पर तीन सौ रुपये प्रति किवंटल बोनस देने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर साेमवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के तत्वावधान में समहरणालय के पास एक दिवसीय धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 11:21 PM

अन्न क्रय केंद्र की स्थापना करे सरकार – 15 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना- फोटो हैसंवाददाता,भागलपुर सभी प्रखंड में धान क्रय केंद्र खोलने,धान खरीद पर तीन सौ रुपये प्रति किवंटल बोनस देने सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर साेमवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के तत्वावधान में समहरणालय के पास एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना का नेतृत्व मोरचा के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार किया. मोरचा ने 15 सूत्री मांगों का स्मार पत्र राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा. धरना को संबोधित करते हुए मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम नरेश सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने लिखा था कि पानी का अथाह भंडार बिहार में है. अगर प्रांत में समुचित सिंचाई व्यवस्था हो जाये, तो बिहार समेत संपूर्ण एशिया महादेश में तीन साल तक अन्न की कमी नहीं होगी. भाजपा नेता दीपक सिंह ने कहा कि किसानों पर अत्याचार हो रहा है. निगम का कचरा सबौर के जगतपुर,गोराडीह के खेतों में डाल खेतिहर भूमि को बर्बाद किया जा रहा है,उसे रोकने की जरूरत है. भाजपा अति पिछड़ा वर्ग के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बदरी प्रसाद मंडल, सोमनाथ शर्मा,डॉ किरण सिंह, लक्ष्मी सिंह, निरंजन प्रसाद साह सहित माेरचा के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने भी संबोधित किया. मौके भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, डॉ प्रीति शेखर,भोला कुमार मंडल सहित मोरचा के पदाधिकारी उपस्थित थे. धान क्रय का बोनस भुगतान होजिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बिहार सरकार से मांग की है कि किसानों के धान-क्रय बोनस का यथाशीघ्र भुगतान किया जाये. उन्होंने कहा कि वन पर्यावरण विभाग बिहार सरकार द्वारा घोषणा की गयी है कि नील गाय और जंगली सुअर से फसलों का नुकसान होने पर भारत सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति सरकार करेगी. प्रभावित जिलों में जो सूची बिहार सरकार द्वारा दी गयी है उसमें भागलपुर और बांका जिला नहीं है, उसे जोड़ा जाये.

Next Article

Exit mobile version