एक जनवरी को सैंडिस मैदान में निगम कूड़ादान व बैनर लगायेगा
एक जनवरी को सैंडिस मैदान में निगम कूड़ादान व बैनर लगायेगा भागलपुर. साल के पहले दिन एक जनवरी को पिकनिक मनाने वाले लोग सौंडिस मैदान में कचरा न फैलाये. कचरा के लिए निगम मैदान में 10 से ज्यादा कूड़ादान लगायेगा. नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पिकनिक मनानेवाले लोग कूड़ा को कूड़ादान में […]
एक जनवरी को सैंडिस मैदान में निगम कूड़ादान व बैनर लगायेगा भागलपुर. साल के पहले दिन एक जनवरी को पिकनिक मनाने वाले लोग सौंडिस मैदान में कचरा न फैलाये. कचरा के लिए निगम मैदान में 10 से ज्यादा कूड़ादान लगायेगा. नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पिकनिक मनानेवाले लोग कूड़ा को कूड़ादान में डाले. उन्होंने कहा कि बैनर में कूड़ा न फैलाये स्लोगन लिखा रहेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता निरीक्षक को इस आशय की जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने गंगा किनारे कूड़ा गिराने वाले एजेंसी के ट्रैक्टर चालक को चिन्हित करने का भी निर्देश स्वच्छता निरीक्षक को दिया है.