बेस्ट ब्रांच से सम्मानित हुआ आइएमए भागलपुर
बेस्ट ब्रांच से सम्मानित हुआ आइएमए भागलपुर संवाददाता, भागलपुरआइएमए भागलपुर ब्रांच काे देश का बेस्ट ब्रांच बनने का गौरव हासिल हुआ है. इस ब्रांच को आइएमए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से नवाजा गया है. इस सम्मान को आइएमए भागलपुर ब्रांच की सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में नयी दिल्ली में […]
बेस्ट ब्रांच से सम्मानित हुआ आइएमए भागलपुर संवाददाता, भागलपुरआइएमए भागलपुर ब्रांच काे देश का बेस्ट ब्रांच बनने का गौरव हासिल हुआ है. इस ब्रांच को आइएमए नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से नवाजा गया है. इस सम्मान को आइएमए भागलपुर ब्रांच की सचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मांधता पिल्लई, महासचिव डॉ केके अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ जेके सिंह के हाथों ग्रहण किया. समारोह में बीसीएमआर के रजिस्ट्रार सहजानंद प्रसाद झा, बिहार स्टेट के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ केतन देसाई की गरिमामयी मौजूदगी रही.