एनटीपीसी के सुपरवाइजर की गोली मार कर हत्यासत्कार चौक से 200 मीटर दूर छोपाल टोला के पास की घटनाकाम खत्म कर शाम में प्लांट से बाइक से निकला थाप्रतिनिधि, कहलगांवसत्कार चौक से 200 मीटर दूर छोपाल टोला के पास कहलगांव वार्ड नंबर-1 काजीपुरा निवासी प्रमोद मंडल के पुत्र नवल कुमार कुशवाहा की गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार शाम करीब 7.30 बजे की है. सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिसनवल कुमार एनटीपीसी में ठेकेदार अरुण राम के सुपरवाइजर का काम करता था. काम खत्म करने के बाद नवल शाम में प्लांट से अपनी बाइक से निकला था. प्लांट से निकलने वक्त कौन उसके साथ था, पुलिस इसकी जांच कर रही है. एनटीपीसी के गेट नंबर-एक में लगे सीसीटीवी कैमरा व उसके मोबाइल के कॉल डिटेल को भी पुलिस खंगाल रही है. साथ ही परिजनों से पूछताछ कर उसके संपर्क के व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है. दो माह पहले जेल से छूटा थानवल कुमार की शादी सुलतानगंज गली नंबर-1 में हुई थी. करीब छह माह पूर्व उसकी पत्नी की घरेलू विवाद में जहर खाने से मौत हो गयी थी. ससुराल पक्ष द्वारा इस मामले हत्या करने का आरोप लगाया गया था. उसी केस में नवल मंडल दो माह पहले जेल से छूटा था. इसके बाद संवेदक के सुपरवाइजर के काम में लगा था. डीएसपी रामानंद कौशल ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है कि बाइक पर उसके साथ कौन था. उन्होंने बताया कि अंधेरे में बगीचा के पास बाइक रुकवा कर कनपटी में सटा कर उसे गोली मारी गयी है. गोली मारने के बाद हत्यारे अंधेरे का लाभ उठा कर बगीचा होकर भागने में सफल रहे. शव को एनटीपीसी थाना में रखा गया है. पीरपैंती : आपसी रंजिश में युवक की गोली मार हत्यातीन दिनों से लापता था युवकपीरपैंती. एकचारी थाना क्षेत्र के बीरबन्ना बहियार से सोमवार को पुलिस ने रानी दियारा निवासी विनोद मंडल (35) का शव बरामद किया. उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. उसके सीने और चेहरे पर दो गोली मारी गयी है. थानाध्यक्ष वरुण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. इस बीच सूचना पाकर अंचल पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामला पुरानी आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि हत्या 25 दिसंबर को ही कर दी गयी थी. लापता छात्र की हत्या कर शव गंगा में फेंकानवगछिया/गोपालपुर गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव से 23 दिसंबर से गायब पांचवीं कक्षा का छात्र सोनू कुमार (14) का शव सोमवार को इस्मालपुर गंगा घाट से इस्माइलपुर थाना पुलिस ने बरामद किया है. सोनू सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बैकंठपुर निवासी मनीष कुमार मंडल का पुत्र था. वह अपने ननिहाल अभिया गांव में रहकर पढ़ाई करता था. परिजनों ने आरोप लगाया कि सोनू की हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया गया है. सोमवार को इस्माइलपुर गंगा घाट में कुछ लोगों ने उसका शव देखा. इसकी सूचना इस्माइलपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची इस्माइलपुर पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. इधर सूचना मिलने पर उसके परिजन भी वहां पहुंचे. उन लोगों ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
एनटीपीसी के सुपरवाइजर की गोली मार कर हत्या
एनटीपीसी के सुपरवाइजर की गोली मार कर हत्यासत्कार चौक से 200 मीटर दूर छोपाल टोला के पास की घटनाकाम खत्म कर शाम में प्लांट से बाइक से निकला थाप्रतिनिधि, कहलगांवसत्कार चौक से 200 मीटर दूर छोपाल टोला के पास कहलगांव वार्ड नंबर-1 काजीपुरा निवासी प्रमोद मंडल के पुत्र नवल कुमार कुशवाहा की गोली मार हत्या […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है