भागलपुर: अंबाला में 21 अप्रैल को आयोजित ब्रेन बूस्टर प्रतियोगिता परीक्षा में भागलपुर के चार छात्रों ने सफलता अजिर्त की है.
प्रतियोगिता के अंतर्गत पांच मिनट में 90 सवालों का जवाब देना था. प्रतियोगिता में छात्र निर्भीक नीर द्वितीय, विनीत कुमार तृतीय, प्रियांशु चतुर्थ व उन्नयन कुमार ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है.
शिक्षिका अर्चना दुबे ने बताया कि ब्रेन बूस्टर प्रतियोगिता को लेकर एक माह से बच्चों की तैयारी करा रहे थे. प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग छह सौ विद्यार्थी शामिल हुए थे. बच्चों की इस कामयाबी से उनके अभिभावक भी गदगद है.