बीएड में विमल विभूति कॉलेज का परिणाम शत प्रतिशत

बीएड में विमल विभूति काॅलेज का परिणाम शत प्रतिशतविज्ञापनसंवाददाता, भागलपुरविमल विभूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड की पढ़ाई करनेवाले छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीएड परीक्षा में कॉलेज के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. कॉलेज की सचिव डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार सफल 99 छात्रों में से 84 छात्रों ने 75 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 9:29 PM

बीएड में विमल विभूति काॅलेज का परिणाम शत प्रतिशतविज्ञापनसंवाददाता, भागलपुरविमल विभूति कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बीएड की पढ़ाई करनेवाले छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. बीएड परीक्षा में कॉलेज के सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. कॉलेज की सचिव डॉ अरूणिमा चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार सफल 99 छात्रों में से 84 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है, जबकि 14 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि कॉलेज में नियमित कक्षाएं चलती हैं तथा छात्रों को शिक्षणेतर गतिविधिओं में शामिल किया जाता है, ताकि भविष्य में वह एक काबिल शिक्षक बन सकें. छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज की अध्यक्ष डॉ जेनी शबनम, प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा सिंह, अंगिका डेवलपमेंट के सचिव राजेश श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं दी है.

Next Article

Exit mobile version