परोपकार से बढ़ कर कोई सत्कर्म नहीं
परोपकार से बढ़ कर कोई सत्कर्म नहीं- मानस सद्भावना सम्मेलन के सातवें दिन महामण्डलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने कहा-हिंदू, मुसलिम, सिख व इसाई सभी संप्रदाय के प्रतिनिधि सम्मानित होंगे आजफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरपरोपकार से बढ़कर कोई सत्कर्म नहीं है. परोपकारी को कभी कोई कष्ट नहीं होता है. उक्त बातें घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मानस […]
परोपकार से बढ़ कर कोई सत्कर्म नहीं- मानस सद्भावना सम्मेलन के सातवें दिन महामण्डलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने कहा-हिंदू, मुसलिम, सिख व इसाई सभी संप्रदाय के प्रतिनिधि सम्मानित होंगे आजफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरपरोपकार से बढ़कर कोई सत्कर्म नहीं है. परोपकारी को कभी कोई कष्ट नहीं होता है. उक्त बातें घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में मानस सद्भावना सम्मेलन के सातवें दिन मंगलवार को चित्रकूट धाम से पधारे महामण्डलेश्वर अतुलेशानंद महाराज ने प्रवचन करते हुए कही. इससे पहले प्रात: छह बजे देशी दवाखाना के निदेशक डॉ देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में योग प्रशिक्षण शिविर लगा. शिविर में डॉ सुबोध गुप्ता ने योग का प्रशिक्षण दिया. सम्मेलन के दूसरे सत्र में सुष्मिता, पंडित अरुण शुक्ला, महामंत्री विजय कुमार सिंह, घनश्याम ने एक से एक भजन गाये. अयोध्या से पधारे स्वामी रामकिंकर दास ने कहा कि लोगों के लिए माता-पिता से बड़ा देवता कोई नहीं होता. वैसे पुत्र का होना ठीक नहीं, जो अपने माता-पिता की सेवा करने की बजाय उन्हें वृद्धाश्रम भेज देते हैं. इस दौरान बनारस से पधारीं मानस कोकिला हीरामणि, भोपाल से पधारे अंजनी नंदन शरण व पंडित रघुनंदन ठाकुर ने भी प्रवचन किये. समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर को सद्भावना मंच पर हिंदू, मुसलिम, सिख व इसाई संप्रदाय के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर प्रधान संरक्षक दिवाकर चंद्र दुबे, उपाध्यक्ष नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रेस प्रवक्ता महेश प्रसाद राय, सचिव उमेश प्रसाद साह, संयोजक हरिकिशोर सिंह कर्ण, संयुक्त सचिव सदीप कुमार सिंह, प्रणव दास आदि उपस्थित थे.