सभी नर्मिाण कार्यस्थल पर पुलिस की नजर : आइजी

सभी निर्माण कार्यस्थल पर पुलिस की नजर : आइजी – जिले के सभी थाने में पुलिस टीम कर रही निगरानी- इंजीनियरों की सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बरदाश्त नहींसंवाददाता, भागलपुरआइजी बच्चू सिंह मीणा ने अपने सभी अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को इंजीनियरों की सुरक्षा को लेकर विशेष अलर्ट जारी की है. कहा सभी सरकारी निर्माण कार्यस्थल अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:02 PM

सभी निर्माण कार्यस्थल पर पुलिस की नजर : आइजी – जिले के सभी थाने में पुलिस टीम कर रही निगरानी- इंजीनियरों की सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बरदाश्त नहींसंवाददाता, भागलपुरआइजी बच्चू सिंह मीणा ने अपने सभी अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों को इंजीनियरों की सुरक्षा को लेकर विशेष अलर्ट जारी की है. कहा सभी सरकारी निर्माण कार्यस्थल अब पुलिस के रडार पर हैं. इसके लिए जिले के सभी थाने की पुलिस टीम विशेष निगरानी कर रही है. सभी जगह हो रहे सरकारी निर्माण कार्य की सूची बनायी गयी है. उन्होंने सरकारी निर्माण कार्य में लगे इंजीनियरों को सुरक्षा के प्रति आश्वत किया है. कहा है कि सभी इंजीनियर भय मुक्त होकर निर्माण कार्य करवाये. पुलिस उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करायेगी. इंजीनियरों को धराने धमकाने वाले या लेवी वसूलने वाले से पुलिस पूरी सख्ती से निबटेगी. सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस टीम प्रत्येक थाना स्तर पर ऐसे अपराधियों की पहचान कर रही है, जो सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते हैं, उसको दबोचने के लिए भी विशेष निर्देश दिया है. बताया कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में किसी भी इंजीनियरों को धराने धमकाने की सूचना मिलेगी, तो वहां के पुलिस पदाधिकारी नपेंगे. हर हाल में सरकारी योजना से हो रहे निर्माण कार्य को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर पूरा करवायेगी.

Next Article

Exit mobile version