झारखंड सीमा पर उत्पाद विभाग करेगा कड़ी चौकसी
झारखंड सीमा पर उत्पाद विभाग करेगा कड़ी चौकसीसंवाददाता, भागलपुर नये साल पर भागलपुर जिले में अवैध शराब की अवाजाही रोकने के लिए उत्पाद विभाग की टीम कड़ी चौकसी करेगी. इसकी जानकारी देते हुए जिला उत्पाद विभाग के अधीक्षक विजय शंकर दुबे ने बताया कि इसके लिए उत्पाद विभाग के सभी निरीक्षकों के नेतृत्व में बने […]
झारखंड सीमा पर उत्पाद विभाग करेगा कड़ी चौकसीसंवाददाता, भागलपुर नये साल पर भागलपुर जिले में अवैध शराब की अवाजाही रोकने के लिए उत्पाद विभाग की टीम कड़ी चौकसी करेगी. इसकी जानकारी देते हुए जिला उत्पाद विभाग के अधीक्षक विजय शंकर दुबे ने बताया कि इसके लिए उत्पाद विभाग के सभी निरीक्षकों के नेतृत्व में बने टीम की ओर से अभी से ही छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है. यह टीम खास कर झारखंड सीमा क्षेत्र से सटे इलाके में छापेमारी कर रही है. बताया कि शहरी क्षेत्र में भी बाहर से आनेवाले अवैध शराब की खेप पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस टीम नये साल के दिन भी जगह-जगह छापेमारी करेगी. एक जनवरी को शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर भी उत्पाद विभाग कड़ी निगरानी रखेगी. सड़क पर यदि हुड़दंग करते पाये गये, तो ऐसे लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.