जब मीनार में नहीं भर पा रहे जल, तो कैसे होगी जलापूर्ति-बैठक में फिर मेयर ने उठाया सवालफोटो नंबर : मनोजसंवाददाता, भागलपुरजब इशाकचक, सिकंदरपुर, गोशाला और घंटाघर के जलमीनार में जल नहीं भर पा रहे हैं, तो जलापूर्ति व्यवस्था कैसे करेंगे. मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में पैन इंडिया के अधिकारी के साथ बैठक करते हुए मेयर दीपक भुवानियां ने पैन इंडिया की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि पहले फेज में 289 करोड़ से पाइप लाइन व जलमीनार बनाने का ही काम होगा. दूसरे फेज का टेंडर नहीं हुआ है. ऐसे में तो हाथी का दांत बन कर रह जायेगा. इसी दौरान कहा कि कंपनी की कार्यशैली के बारे में बोर्ड में प्रस्ताव लिया जायेगा. इसके बाद सारी जानकारी सरकार को भेजी जायेगी. इसी दौरान पार्षद रामाशीष मंडल व संतोष कुमार ने कहा कि हवा में बात मत कीजिए. बैठक में पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड और पीआरओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी गयी. कंपनी के इंजीनियर से शहर में जलापूर्ति के टाइम टेबुल की जानकारी मांगी. साथ ही जलापूर्ति के समय सीमा में बदलाव की बात कही. कंपनी से पूछा कि क्यों नहीं अब तक 10 होर्डिंग भी लगे. इसकी जानकारी दें. बैठक में पैन इंडिया के इंजीनियर देवोमय भट्टाचार्य, मैनेजर एके पांडेय, पार्षद संजय सिन्हा, दीपक कुमार साह, पार्षद प्रतिनिधि सोइन अंसारी आदि उपस्थित थे.
जब मीनार में नहीं भर पा रहे जल, तो कैसे होगी जलापूर्ति
जब मीनार में नहीं भर पा रहे जल, तो कैसे होगी जलापूर्ति-बैठक में फिर मेयर ने उठाया सवालफोटो नंबर : मनोजसंवाददाता, भागलपुरजब इशाकचक, सिकंदरपुर, गोशाला और घंटाघर के जलमीनार में जल नहीं भर पा रहे हैं, तो जलापूर्ति व्यवस्था कैसे करेंगे. मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में पैन इंडिया के अधिकारी के साथ बैठक करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement