हैदराबाद में नवोदय नगरपारा के छात्र करेंगे पंचलाइट का मंचन

हैदराबाद में नवोदय नगरपारा के छात्र करेंगे पंचलाइट का मंचन-समस्तीपुर में आयोजित क्षेत्रीय एकता समागम में मिला पहला स्थानसंवाददाता, भागलपुरक्षेत्रीय एकता समागम, समस्तीपुर में अपनी नाट्य प्रतिभा का डंका बजाने के बाद नगरपारा नवोदय विद्यालय के छात्र अब हैदराबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता समागम में पंचलाइट नाटक का मंचन करेंगे. 23-24 जनवरी 2016 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 10:18 PM

हैदराबाद में नवोदय नगरपारा के छात्र करेंगे पंचलाइट का मंचन-समस्तीपुर में आयोजित क्षेत्रीय एकता समागम में मिला पहला स्थानसंवाददाता, भागलपुरक्षेत्रीय एकता समागम, समस्तीपुर में अपनी नाट्य प्रतिभा का डंका बजाने के बाद नगरपारा नवोदय विद्यालय के छात्र अब हैदराबाद में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकता समागम में पंचलाइट नाटक का मंचन करेंगे. 23-24 जनवरी 2016 को आयोजित होनेवाले इस समागम में थियेटर ग्रुप के तहत नवोदय विद्यालय के बच्चे बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. उक्त जानकारी नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ डीके झा ने दी. उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय के निर्देश पर शिक्षा में कला संवर्धन के तहत अगस्त में नवोदय विद्यालय भागलपुर में एक माह का थियेटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. रंगकर्मी चैतन्य प्रकाश व ओम सुधा के निर्देशन में विद्यालय के 25 छात्रों ने नाट्य के गुर सीखा. इसके बाद नवोदय विद्यालय के इन बच्चों ने नवोदय विद्यालय समस्तीपुर में आयोजित क्षेत्रीय एकता समागम में प्रतिभाग किया. समागम में थियेटर ग्रुप के तहत प्रतिभाग करते हुए नवोदय विद्यालय भागलपुर के छात्रों ने फणीश्वर नाथ रेणु की कहानी पंचलाइट पर आधारित नाट्य का मंचन किया. इनकी इस शानदार प्रस्तुति पर नवोदय विद्यालय थियेटर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अब ये टीम हैदराबाद में आयोजित हाेने वाले राष्ट्रीय एकता समागम में इसी नाटक की प्रस्तुति देगी. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version