सफाई कर्मियों ने फिर दी आंदोलन की चेतावनी
सफाई कर्मियों ने फिर दी आंदोलन की चेतावनीभागलपुर. आंबेडकर सफाई कर्मचारी संघ ने एक बार फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. अध्यक्ष चंदन हरि ने कहा कि 18 दिसंबर को हुई बोर्ड की बैठक में सभी सफाईकर्मी चाहे सेवानिवृत्त हो या मृतक के आश्रित ही क्यों नहीं हो को चतुर्थ वेतन के अंतर वेतन […]
सफाई कर्मियों ने फिर दी आंदोलन की चेतावनीभागलपुर. आंबेडकर सफाई कर्मचारी संघ ने एक बार फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. अध्यक्ष चंदन हरि ने कहा कि 18 दिसंबर को हुई बोर्ड की बैठक में सभी सफाईकर्मी चाहे सेवानिवृत्त हो या मृतक के आश्रित ही क्यों नहीं हो को चतुर्थ वेतन के अंतर वेतन का भुगतान करने का आश्वासन मिला था. पहले भी इसका लाभ मिल चुका है, लेकिन अब इस लाभ से वंचित करने की साजिश चल रही है. नगर आयुक्त सफाईकर्मी की मांग पर ध्यान दें, नहीं तो फिर आंदोलन को बाध्य होंगे. मांग करने वालों में रघुवीर हरि, गणपत राम, सागर हरि आदि शामिल है.