बिजली कंपनी बुनकरों नहीं करे प्रताड़ित
बिजली कंपनी बुनकरों नहीं करे प्रताड़ितसंवाददाता,भागलपुरबुनकर संघर्ष समिति की ओर से चंपानगर लाइब्रेरी परिसर में बैठक हुई. बैठक में बिजली कंपनी द्वारा बुनकरों पर केस कराये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. बुनकर प्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली कंपनी बुनकरों को प्रताड़ित नहीं करे, नहीं तो बुनकरों का आक्रोश भड़क सकता है. बुनकर अपने बिजली […]
बिजली कंपनी बुनकरों नहीं करे प्रताड़ितसंवाददाता,भागलपुरबुनकर संघर्ष समिति की ओर से चंपानगर लाइब्रेरी परिसर में बैठक हुई. बैठक में बिजली कंपनी द्वारा बुनकरों पर केस कराये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. बुनकर प्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली कंपनी बुनकरों को प्रताड़ित नहीं करे, नहीं तो बुनकरों का आक्रोश भड़क सकता है. बुनकर अपने बिजली बिल का पाई-पाई कंपनी को चुकाना चाहता है, लेकिन बिजली बिल व मीटर में त्रुटि रहने के कारण बुनकर परेशान हैं. बैठक में बिजली कंपनी से सभी बुनकरों को मीटर देने, पुराने कनेक्शन को नया किया जाये, ताकि दादा-परदादा वाले कनेक्शन की परेशानी हल हो सके. 75 प्रतिशत की सब्सिडी का लाभ बुनकरों को मिले आदि मांग की गयी. बैठक में अध्यक्ष नेजाहत अंसारी, अशफाक अंसारी, एयाज, देवाशीष बनर्जी, मो सिकंदर, सज्जन कुमार, जुम्मन अंसारी, मौलबी हैदर, असलम नियाजी आदि उपस्थित थे.