पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों का जल्द भौतिक सत्यापन पूरा करें : डीएम

पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों का जल्द भौतिक सत्यापन पूरा करें : डीएम-पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की प्रखंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक भागलपुर. पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने चुनाव की तैयारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 11:08 PM

पंचायत चुनाव : मतदान केंद्रों का जल्द भौतिक सत्यापन पूरा करें : डीएम-पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की प्रखंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक भागलपुर. पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि सभी पंचायतों में मतदाता सूची को वार्डवार बनाने का काम पूरा लिया गया है. महज 44 पंचायतों में मतदाता सूची की कंप्यूटर में इंट्री नहीं हो सकी है. डीएम ने बुधवार तक सभी मतदाता सूची की इंट्री का काम पूरा करने का निर्देश दिया है. बैठक में उन्हें यह भी बताया गया कि नवगछिया अनुमंडल के प्रखंडों को छोड़ कर अन्य प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है. नवगछिया अनुमंडल के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आरक्षण प्रस्ताव संबंधी प्रशिक्षण ही दिया जाना है. प्रशिक्षण देने का काम बुधवार को होगा. प्रशक्षिण के बाद प्रस्ताव तैयार कर लिया जायेगा. डीएम ने निर्देश दिया कि अगर प्रस्ताव तैयार कर लिया जाता है, तो उसमें त्रुटि की जांच कर जिला पंचायत कार्यालय में जमा करायें, ताकि आठ जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग में यह प्रस्ताव जमा किया जा सके. डीएम ने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि मतपेटी की मरम्मत व रंगाई-पुताई के लिए वेंडर चयनित कर लिया गया है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से मतपेटियों की जांच कर उसकी मरम्मत एवं रंगाई आदि कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी शहादत हुसैन के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version