सदर अस्पताल परिसर के अवैध क्वार्टरों पर भी चलेगा बुलडोजर
सदर अस्पताल परिसर के अवैध क्वार्टरों पर भी चलेगा बुलडोजर भागलपुर. सदर अस्पताल परिसर के आधा से अधिक भागों पर लोगों ने अवैध कब्जा किया है. एक अनुमान के मुताबिक सौ से अधिक परिवारों का अस्पताल के बने क्वार्टरों पर कब्जा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सदर एसडीओ कुमार अनुज को मंगलवार को […]
सदर अस्पताल परिसर के अवैध क्वार्टरों पर भी चलेगा बुलडोजर भागलपुर. सदर अस्पताल परिसर के आधा से अधिक भागों पर लोगों ने अवैध कब्जा किया है. एक अनुमान के मुताबिक सौ से अधिक परिवारों का अस्पताल के बने क्वार्टरों पर कब्जा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सदर एसडीओ कुमार अनुज को मंगलवार को एक पत्र के माध्यम से रिमाइंडर दिया है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सदर अस्पताल के अवैध कब्जे को भी मुक्त कराया जाये. कई सालों से सदर अस्पताल के आधे से अधिक जमीन पर लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है. इसके पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन अतिक्रमण को नहीं हटाया जा सका. पिछले महीने जिलाधिकारी आदेश तितरमारे जब अपने दांत का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे थे, तो उस समय भी जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया था और अवैध कब्जा को हटाने की बात कही थी.