युवक ने नशे में खुद का गला काटा

युवक ने नशे में खुद का गला काटा भागलपुर. इशाकचक के शंभु दास के पुत्र जयकांत रविदास ने नशे में मंगलवार की देर रात को खुद का गला काट लिया. युवक का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. युवक ने बताया कि वह जिंदगी से ऊब चुका है और जीना नहीं चाहता है. युवक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:19 AM

युवक ने नशे में खुद का गला काटा भागलपुर. इशाकचक के शंभु दास के पुत्र जयकांत रविदास ने नशे में मंगलवार की देर रात को खुद का गला काट लिया. युवक का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. युवक ने बताया कि वह जिंदगी से ऊब चुका है और जीना नहीं चाहता है. युवक के इस तरह का कदम से माता-पिता चिंतित हैं. छात्र ने खाया जहरभागलपुर. मुंगेर के रामनगर निवासी पवन सिंह के पुत्र छात्र पवन सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. उन्हें बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक छात्र की हालत गंभीर है. परिजन ने बताया कि जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version