नये साल में महंगा होगा प्रीमियम

भागलपुर: एलआइसी की बंद होने वाली पॉलिसियों का प्रीमियम नहीं बढ़ेगा और कांट्रेक्ट के अनुसार पहले जैसी ही सुविधा मिलती रहेगी. इस बारे में जीवन बीमा निगम के उच्चधिकारियों ने आश्वस्त किया है. उन्होंने बताया कि पुराने पॉलिसी के बंद होने के बाद नयी पॉलिसी नये कलेवर में आयेगी. इसका प्रीमियम भी बढ़ कर आयेगा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 10:25 AM

भागलपुर: एलआइसी की बंद होने वाली पॉलिसियों का प्रीमियम नहीं बढ़ेगा और कांट्रेक्ट के अनुसार पहले जैसी ही सुविधा मिलती रहेगी. इस बारे में जीवन बीमा निगम के उच्चधिकारियों ने आश्वस्त किया है.

उन्होंने बताया कि पुराने पॉलिसी के बंद होने के बाद नयी पॉलिसी नये कलेवर में आयेगी. इसका प्रीमियम भी बढ़ कर आयेगा, जो पहले के पॉलिसी के प्रीमियम से अधिक हो सकता है. एलआइसी अपने ग्राहकों से पहले सर्विस टैक्स नहीं लेती थी. अब एक जनवरी से नयी पॉलिसी के नये कलेवर में आने के बाद उपभोक्ताओं को 3.09 फीसदी सर्विस टैक्स देना होगा. जीवन बीमा निगम की चालू पॉलिसी बंद होनी शुरू हो गयी है. 30 सितंबर को न्यू जीवन निधि व अनमोल जीवन प्लान-1 बंद हो गया है और 31 दिसंबर तक में सभी 36 पॉलिसी बंद हो जायेगी.

क्यों बढ़ेगा नयी पॉलिसी पर प्रीमियम
अधिकारियों ने बताया कि बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण ( आइआरडीए) 22 से ज्यादा निजी बीमा कंपनियों के प्रीमियम पर 3.09 प्रतिशत सर्विस टैक्स लेता है, लेकिन सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआइसी पॉलिसी धारकों से सर्विस टैक्स वसूलने के बजाय खुद वहन करती थी. इस पर निजी कंपनी आपत्ति जता रही थी, तो आइआरडीए ने भी एलआइसी को भी पॉलिसी पर उपभोक्ताओं से सर्विस टैक्स वसूलने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version