टीएनबी का छात्र चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाया

भागलपुर : लाजपत पार्क के पास रंजू देवी और शंभुनाथ के ऑटो में चोरी करते हुए एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मंगलवार की देर रात ऑटो की बैटरी व अन्य सामान चोरी करते तीन में एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. पकड़ा गया चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 7:31 AM

भागलपुर : लाजपत पार्क के पास रंजू देवी और शंभुनाथ के ऑटो में चोरी करते हुए एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मंगलवार की देर रात ऑटो की बैटरी व अन्य सामान चोरी करते तीन में एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. पकड़ा गया चोर अभिमन्यु कुमार सिंह टीएनबी कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र है. वह उर्दू बाजार का रहने वाला है. भागे दो चोर सूरज और राजकुमार भी उर्दू बाजार का ही रहने वाला है.

दूसरे के ऑटो से गया था चोरी करने. चोरों ने चोरी करने के लिए जाने में भी एक ऑटो का ही इस्तेमाल किया. सुरखीकल के रहने वाले मिथिलेश कुमार का ऑटो चलानेवाले लड़के ने ऑटो सूरज को दे दिया था जो चोरी करने में उस अॉटो का इस्तेमाल कर रहा था.

बाइक चोर गिरोह के सदस्य तो नहीं. आदमपुर पुलिस का कहना है कि पकड़े गये चोर के पास से बाइक की कई चाबियां मिली हैं. पुलिस को शक है कि ये चोर बाइक चोर गिरोह के सदस्य हो सकते हैं. पुलिस उन बिंदुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. उधर अभिमन्यु के घर वालों का कहना है कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version