एसबीआइ ने अनाथालय में दिया गरम कपड़ा
भागलपुर: स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के सौजन्य से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, पटना नेटवर्क-एक के महाप्रबंधक अभिजीत दत्ता ने अनाथ बच्चों एवं वहां काम करनेवाली महिलाओं के बच्चों व जरूरतमंद लोगों के बीच गरम कपड़ों का वितरण किया. अनाथालय के सचिव […]
भागलपुर: स्टेट बैंक अॉफ इंडिया के सौजन्य से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बुधवार को रामानंदी देवी हिंदू अनाथालय में स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय, पटना नेटवर्क-एक के महाप्रबंधक अभिजीत दत्ता ने अनाथ बच्चों एवं वहां काम करनेवाली महिलाओं के बच्चों व जरूरतमंद लोगों के बीच गरम कपड़ों का वितरण किया.
अनाथालय के सचिव ने बताया कि एसबीआइ के अधिकारियों ने अनाथालय के बच्चों को गरम कपड़े में स्वेटर, मफलर, टोपी आदि वितरित किया. इसके अलावा आसपास के गरीब बच्चों व बर्जुगों को भी अनाथालय परिसर में गरम कपड़ा वितरित किया. इस मौके पर एसबीआइ भागलपुर अंचल के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा, भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार, भागलपुर रासमेक के सहायक महाप्रबंधक राजीव रंजन सहाय, भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक (ग्रामीण) मनीष कुमार, मुख्य प्रबंधक ( प्रशासन) रंजन कुमार सिंह, प्रबंधक (मानव संसाधन) हेमंत कुमार तिवारी, उप प्रबंधक जेपी ठाकुर, नीरज कुमार दास और नाथनगर के शाखा प्रबंधक राजेश कुमार झा व अनाथालय के सचिव दिनेश यादव एवं अन्य अनाथालय कर्मी मौजूद थे. यह कायर्क्रम नाथनगर स्टेट बैंक शाखा के तत्वाधान में आयोजित किया गया था.