जिले के रैन बसेरा में होगी घर जैसी सुविधा
जिले के रैन बसेरा में होगी घर जैसी सुविधा …………………………………………..- प्रत्येक रैन बसेरा पर खर्च होंगे छह लाख रुपये- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर विकास विभाग ने 3.96 करोड़ रुपये किये आवंटित फोटो : रैन बसेरा की फाइल फोटोसंवाददाता, भागलपुर रैन बसेरा की स्थिति में सुधार करने और इसे ठहरने के लायक बनाने […]
जिले के रैन बसेरा में होगी घर जैसी सुविधा …………………………………………..- प्रत्येक रैन बसेरा पर खर्च होंगे छह लाख रुपये- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर विकास विभाग ने 3.96 करोड़ रुपये किये आवंटित फोटो : रैन बसेरा की फाइल फोटोसंवाददाता, भागलपुर रैन बसेरा की स्थिति में सुधार करने और इसे ठहरने के लायक बनाने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने सूबे के नगर निकायों के लिए राशि आवंटित करायी है. अब इसमें आश्रय विहीन और गरीब लोगों को घर जैसी सुविधा मिलेेगी. भागलपुर सहित सूबे के सभी 20 जिलों के रैन बसेरा को आधुनिक होने के साथ-साथ घर जैसा बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. नगर विकास एवं आवास विभाग राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत इस पर काम करेगा. इस मिशन के तहत हर रैन बसेरा को सुसज्जित करने के लिए छह लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. भागलपुर सहित 20 नगर निकायों के लिए तीन करोड़ 96 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. 28 दिसंबर 2015 को विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक ने यह आदेश जारी किया है. सोने के लिए मिलेगी चौकीवर्तमान में सभी रैन बसेरा में जमीन पर पुआल बिछाया जाता है और उसके उपर एक पतला-सा कंबल बिछा दिया जाता है. इसके साथ ओढ़ने के लिए एक कंबल दिया जाता है. नयी व्यवस्था के तहत इन रैन बसेरा में सोने के लिए अब चौकी और उसके उपर गद्दा मिलने की उम्मीद है. इसके अलावे ओढ़ने के लिए रजाई जैसे कंबल की व्यवस्था की जायेगी. इतना ही नहीं खाना बनाने की सुविधा भी दी जायेगी. रैन बसेरा में मच्छरदानी, और रात में एक गार्ड नियुक्त किया जायेगा, जो रैन बसेरा की निगरानी करेगा. रैन बसेरा की साफ-सफाई की जिम्मेवारी नगर निगम की होगी. इन जिलों को दी गयी है इतनी राशिजिला—— रैन बसेरा——– राशिपटना—– 18————- एक करोड़,आठ लाखआरा— 2—————– 12 लाख बेगुसराय–2—————- 12 लाखबेतिया—- 1———— छह लाखभागलपुर – 7——— 42 लाखबिहारशरीफ– 2——– 12 लाखछपरा— 1——— 6 लाखदानापुर— 1——– 6 लाखदरभंंगा–2——- 12 लाखडेहरी— 1—— 6 लाखगया— 7—— 42 लाखहाजीपुर–1—– 6 लाखकटिहार– 1— 6 लाखमोतिहारी– 1— 6 लाखमुंगेर— 2—– 12 लाखमुज्जफरपुर– 9 — 54 लाखपूर्णिया — 5– 30 लाखसहरसा — 1– 6 लाखसासाराम– 1— 6 लाखसिवान–1 —- 6 लाख भागलपुर नगर निगम के रैन बसेरा की स्थिति वर्तमान में भागलपुर के सभी सात रैन बसेरा की स्थिति ठीक नहीं है. निगम के रंग-रोगन कराने के बाद भी रात में कई रैन बेसरा पर ताला लटका रहता है. सात में से छह रैन बसेरा में शौचालय नहीं हैं. घंटाघर के रैन बसेरा के पास शौचालय है, लेकिन उस पर ताला लटका रहता है. खंजरपुर स्थित रैन बसेरा रात में खुला रहता है. यहां एक गार्ड भी है, लेकिन सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं है. सीढ़ी पर गंदगी रहती है. मायागंज अस्पताल के सामने, तो हमेशा ताला लटका रहता है. बरारी हाइस्कूल के पास के रैन बसेरा पर स्थानीय लोगों ने कब्जा जमा लिया है. रात को भीतर से ही ताला मार कर अपने घर चले जाते हैं.