17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगन्नाथ मध्य वद्यिालय में नहीं बनेगा परीक्षा केंद्र

जगन्नाथ मध्य विद्यालय में नहीं बनेगा परीक्षा केंद्र- इंटर व मैट्रिक परीक्षा केंद्र की सूची से हटाया गया विद्यालय- परीक्षा को लेकर सुर्खियों में रहा जगन्नाथ विद्यालय- दोनों परीक्षा के लिए तीन और नये केंद्र बनाये गयेसंवाददाता, भागलपुर इंटरमीडिएट की 24 फरवरी व 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा […]

जगन्नाथ मध्य विद्यालय में नहीं बनेगा परीक्षा केंद्र- इंटर व मैट्रिक परीक्षा केंद्र की सूची से हटाया गया विद्यालय- परीक्षा को लेकर सुर्खियों में रहा जगन्नाथ विद्यालय- दोनों परीक्षा के लिए तीन और नये केंद्र बनाये गयेसंवाददाता, भागलपुर इंटरमीडिएट की 24 फरवरी व 11 मार्च से होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये परीक्षा केंद्रों की सूची पर जिलाधिकारी ने अंतिम मुहर लगा दी है. इस बार जगन्नाथ मध्य विद्यालय में दोनों परीक्षा का केंद्र नहीं बनाया गया है. पिछले कई सालों से यह विद्यालय सुर्खियों में रहा है. जगह के अभाव में विद्यालय की छत पर टेंट लगा कर एक बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को बैठाया जाता था. जिला शिक्षा विभाग को इसकी पूरी जानकारी है. परीक्षा शांतिपूर्ण व जगह का अभाव नहीं हो, इसके मद्देनजर विभाग ने मुसलिम डिग्री कॉलेज, डिवाइन हैप्पी स्कूल, नोपानी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि इंटर परीक्षा के लिए 41 केंद्र और मैट्रिक परीक्षा के लिए 50 केंद्र बनाये गये हैं. इंटर में इस बार 35,627 व मैट्रिक परीक्षा में 51,474 परीक्षार्थी शामिल होंगे. नगर निगम के तहत 32, कहलगांव में चार और नवगछिया में पांच केंद्र बनाये गये हैं. बुधवार को जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीओ की घंटों बैठक हुई. डीएम के निर्देशानुसार दोनों परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की जायेगी. इस बार सभी केंद्रों पर होमगार्ड के बदले बिहार पुलिस व बीएमपी जवानों की तैनाती की जायेगी. कमजाेर छात्रों के लिए स्पेशल क्लास मैट्रिक परीक्षा में रिजल्ट प्रतिशत सुधारने के लिए शिक्षा विभाग मैट्रिक सेंट अप परीक्षार्थियों के लिए जिले भर के उच्च विद्यालयों में विशेष क्लास करवा रहा है. यह कक्षा मैट्रिक परीक्षा से चार दिन पहले समाप्त की जायेगी. इसमें छात्रों को मुख्य रूप से गणित, साइंस व अंगरेजी विषय पढ़ाया जा रहा है. डीइओ ने बताया कि जो छात्र गणित व साइंस में काफी कमजोर हैं. उन छात्रों के लिए स्पेशल क्लास की व्यवस्था की जा रही है. उनके कमजोर विषयों को मजबूत बनाया जायेगा. इसे लेकर संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों को निर्देश दे दिये गये हैं. डीइओ ने छात्र व उनके अभिभावकों से अपील की है कि अपने-अपने बच्चों को विशेष कक्षा में भेजे. उड़नदस्ता जांच करेगा विशेष कक्षानवगछिया, कहलगांव व भागलपुर के सभी उच्च विद्यालयों में चल रहे मैट्रिक सेंट अप छात्रों के लिए विशेष कक्षा की जांच करने उड़नदस्ता जायेगा. डीइओ ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम बनायी जायेगी. जिले के अलग-अलग विद्यालयों में चल रही विशेष कक्षा की टीम जांच करेगी. इसकी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करायेगा. क्योंकि कुछ जगहों से शिकायत मिल रही है कि विशेष कक्षा में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं. उड़नदस्ता ऐसे स्कूलों की जांच कर रिपोर्ट देंगे. मारवाड़ी पाठशाला के पंजीयन सूची में दूसरे स्कूल के छात्रों को जोड़ाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की गड़बड़ी से परीक्षार्थियों की पंजीयन सूची में कई त्रुटियां सामने आयी है. मारवाड़ी पाठशाला इंटर साइंस के छात्रों की पंजीयन सूची में मलिकपुर इंटर स्तरीय विद्यालय के 52 परीक्षार्थी का नाम जोड़ दिया गया है. स्कूल के प्राचार्य डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि इंटर कॉलेज में साइंस में 134 परीक्षार्थी है, इसमें पीरपैंती स्कूल के 52 परीक्षार्थी का नाम जोड़ दिया गया है. काफी मशक्कत के बाद यहां के छात्रों के पंजी संख्या ढूंढ पाये हैं. 52 छात्रों का पंजीयन सूची बाेर्ड को वापस कर दी गयी है. पांच जनवरी तक परीक्षा फॉर्म जमा होगाभागलपुर. मारवाड़ी पाठशाला में इंटर परीक्षा फॉर्म पांच जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के जमा लिया जायेगा. स्कूल के प्राचार्य डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि निर्धारित तिथि में छात्र अपना परीक्षा फॉर्म जमा करें, ताकि सही समय पर बोर्ड को परीक्षा फॉर्म भेजा जा सके. तीन जनवरी से भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म भागलपुर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निदेशानुसार मौजीलाल झा इंटरमीडिएट महाविद्यालय में इंटर परीक्षा फॉर्म तीन से आठ जनवरी तक जमा लिया जायेगा. काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार यादव के अनुसार विलंब शुल्क के साथ 12 जनवरी तक फार्म जमा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें