गोराडीह में डंपिंग यार्ड जमीन का मामला अटका

गोराडीह में डंपिंग यार्ड जमीन का मामला अटकासंवाददाताभागलपुर : गोराडीह में कूड़ा फेंकने के लिए स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए स्थायी जमीन का मामला अटक गया है. अब निगम स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए दूसरी जगह पर जमीन देखेगी. नगर निगम को जो जमीन लेनी थी उसमें कुछ पेंच होने के कारण नहीं लिया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:20 PM

गोराडीह में डंपिंग यार्ड जमीन का मामला अटकासंवाददाताभागलपुर : गोराडीह में कूड़ा फेंकने के लिए स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए स्थायी जमीन का मामला अटक गया है. अब निगम स्थायी डंपिंग यार्ड के लिए दूसरी जगह पर जमीन देखेगी. नगर निगम को जो जमीन लेनी थी उसमें कुछ पेंच होने के कारण नहीं लिया जा रहा है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि निगम ने गोराडीह में जो जमीन देखी थी वह जमीन सही नहीं थी. अब निगम दूसरी जमीन देखेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं मिनिसपल साॅलिड वेस्ट एक्ट 2000 के तहत शहर में जिला प्रशासन को डंपिंग यार्ड के लिए जगह मुहैया निगम को कराना है.

Next Article

Exit mobile version