आज से बदल जायेगी मायागंज अस्पताल में सफाई व्यवस्था की कमान
आज से बदल जायेगी मायागंज अस्पताल में सफाई व्यवस्था की कमान-फ्रंट लाइन बिजनेस साल्यूशन प्रा लि पटना के जिम्मे अस्पताल की सफाई व्यवस्थासंवाददाता, भागलपुरकैलेंडर बदलने के साथ ही जेएलएनएमसीएच मायागंज में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी भी बदल जायेगी. साल के पहले ही दिन से पटना की फ्रंट लाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्रा लि के सौ से […]
आज से बदल जायेगी मायागंज अस्पताल में सफाई व्यवस्था की कमान-फ्रंट लाइन बिजनेस साल्यूशन प्रा लि पटना के जिम्मे अस्पताल की सफाई व्यवस्थासंवाददाता, भागलपुरकैलेंडर बदलने के साथ ही जेएलएनएमसीएच मायागंज में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी भी बदल जायेगी. साल के पहले ही दिन से पटना की फ्रंट लाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्रा लि के सौ से अधिक कर्मचारी मरीजों की सुविधा के लिए ट्राली खींचने से लेकर अस्पताल को चकाचक करेंगे. उम्मीद है कि नये साल में मायागंज अस्पताल अपने नये कलेवर में दिखेगा. फ्रंट लाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्रा लि के राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि नये साल की पहली तारीख को सुबह आठ बजे से ही मायागंज अस्पताल में उनकी कंपनी के 100-125 कर्मचारी अस्पताल में पहुंच जायेंगे. उनके जिम्मे अस्पताल में सफाई करने से लेकर मरीजों की ट्राली खींचने का काम होगा. श्री सिंह ने दावा किया कि उनकी कंपनी मरीजों व उनके परिजनों को सेवा एवं सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत का मौका नहीं देगी. व्यवस्था नहीं संभली, तो नपेंगे कर्मचारी : सीएसमायागंज अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि अस्पताल में सफाई को लेकर ही पुरानी एजेंसी को उसके दायित्व से मुक्त किया गया है. अगर अस्पताल में लगे सफाई कर्मचारी या ट्राली मैन मरीजों एवं उनके परिजनों से रुपये मांगने अथवा अन्य किसी भी प्रकार की शिकायत मिली, तो उन्हें अस्पताल से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा.