डीपीओ ने बीइओ को प्रतिनियोजन रद्द करने के लिए पत्र लिखा

डीपीओ ने बीइओ को प्रतिनियोजन रद्द करने के लिए पत्र लिखाप्रभात इंपैक्ट संवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग में धड़ल्ले से शिक्षकों का किया जा रहा प्रतिनियोजन मामले में डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने गुरुवार को पत्र जारी कर जिले भर के बीइओ से कहा कि शिक्षकों का प्रतिनियोजन अविलंब रद्द करें. उन शिक्षकों को मूल विद्यालयों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 9:52 PM

डीपीओ ने बीइओ को प्रतिनियोजन रद्द करने के लिए पत्र लिखाप्रभात इंपैक्ट संवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग में धड़ल्ले से शिक्षकों का किया जा रहा प्रतिनियोजन मामले में डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने गुरुवार को पत्र जारी कर जिले भर के बीइओ से कहा कि शिक्षकों का प्रतिनियोजन अविलंब रद्द करें. उन शिक्षकों को मूल विद्यालयों में योगदान देने का निर्देश दें. अगर इसे लेकर कोई कठिनाई होती है, तो अविलंब जिलाधिकारी को सूचना दें और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश हासिल करें. विद्यालयों में सुचारु रूप से पठन -पाठन का कार्य हो सके. उन्होंने आवेदन में कहा कि कुछ शिक्षक अपने स्वार्थ के लिए गांव से शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में प्रतिनियोजन करा रखा है. पांच प्रखंडों के 61 शिक्षकों का प्रतिनियोजन नियम कानून को ताक पर रखते हुए बीइओ, डीपीओ, डीइओ स्तर से शिक्षकों का मान चाहे विद्यालयों में प्रतिनियोजन कर दिया गया है. इसका खुलासा यू-डायस के माध्यम से सामने आया है. शेष 11 प्रखंडों के यू-डायस आवेदन आना बाकी है.

Next Article

Exit mobile version