जिला प्रशासन : त्योहार पर बेहतर आयोजन करने वाली समितियां कल होंगी पुरस्कृत
जिला प्रशासन : त्योहार पर बेहतर आयोजन करने वाली समितियां कल होंगी पुरस्कृत संवाददाता, भागलपुर डीआरडीए सभागार में शनिवार को पुरस्कार वितरण समाराेह उन समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा, जो दुर्गा पूजा, काली पूजा व मुहर्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन व बेहतर आयोजन किये हैं. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने संबंधित पदाधिकारियों से समितियों को बुलाने […]
जिला प्रशासन : त्योहार पर बेहतर आयोजन करने वाली समितियां कल होंगी पुरस्कृत संवाददाता, भागलपुर डीआरडीए सभागार में शनिवार को पुरस्कार वितरण समाराेह उन समितियों को पुरस्कृत किया जायेगा, जो दुर्गा पूजा, काली पूजा व मुहर्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन व बेहतर आयोजन किये हैं. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने संबंधित पदाधिकारियों से समितियों को बुलाने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि त्योहार पर डीएम ने पुरस्कृत करने की घोषणा की थी और सर्वश्रेष्ठ समितियों के चयन के लिए एक समिति का भी गठन किया था. गठित समिति ने मूल्यांकन के बाद अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है.