17 बोरिंग का हुआ वायरिंग का काम

17 बोरिंग का हुआ वायरिंग का काम- सात दिनों की प्रगति रिपोर्ट मेयर को सौपी पीआरओ- रानी चौबे का फोटो लगा लेंगेसंवाददाता,भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के 17 बोरिंग के वायरिंग का काम पैन इंडिया एजेंसी ने पूरा कर लिया है. पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि 17 बोरिंग में तार-कटे थे, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:08 PM

17 बोरिंग का हुआ वायरिंग का काम- सात दिनों की प्रगति रिपोर्ट मेयर को सौपी पीआरओ- रानी चौबे का फोटो लगा लेंगेसंवाददाता,भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के 17 बोरिंग के वायरिंग का काम पैन इंडिया एजेंसी ने पूरा कर लिया है. पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि 17 बोरिंग में तार-कटे थे, जिससे हमेशा करंट का खतरा बना रहता था. इसलिए इतने बोरिंग में वायरिंग का काम हो गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को मेयर दीपक भुवानियां को सात दिनों की प्रगति रिपोर्ट दे दी है. कचहरी चौक के लिकेज पाइप को रविवार को युद्ध स्तर पर दुरुस्त किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version