गरीबों में छात्रों ने बांटे गरम कपड़े
गरीबाें में छात्राें ने बांटे गरम कपड़ेफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरआर्य युवा समाज के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गरीबों में गरम कपड़े बांटा. पुलिस लाइन के बगल में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा नौ के छात्रों ने खुद द्वारा संग्रहित गरम कपड़ों को बांटा. मौके […]
गरीबाें में छात्राें ने बांटे गरम कपड़ेफोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरआर्य युवा समाज के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने गरीबों में गरम कपड़े बांटा. पुलिस लाइन के बगल में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच डीएवी पब्लिक स्कूल के कक्षा नौ के छात्रों ने खुद द्वारा संग्रहित गरम कपड़ों को बांटा. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह क्षेत्रीय निदेशक कमल किशोर सिन्हा, सुरेंद्र महाराज, पीके झा, सुनील कुमार पांडेय, पूनम सिंह, मिताली मजूमदार, शिवानी कुमार, डॉ विमलेश झा, शिव शंकर सिंह, एलके सिंह, प्रमोद मंडल, वीणा ठाकुर, संगीता दास, विवेक चौधरी, डॉ अजीत शंकर प्रसाद आदि मौजूद थे.