रजत जयंती वर्ष आज मनायेगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला
रजत जयंती वर्ष आज मनायेगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला भागलपुर. सांस्कृतिक समन्वय समिति के बैनर तले 12 से अधिक सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों की आेर से शुक्रवार को नववर्ष सांस्कृतिक मेला सुबह 10 बजे बाल चित्र प्रतियोगिता से शुरू होगा. इसके बाद नाटक, गीत, कविता-मुशायराय, खेलकूद, पोस्टर प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी आदि दिनभर चलता रहेगा. मेला संयोजक […]
रजत जयंती वर्ष आज मनायेगा नववर्ष सांस्कृतिक मेला भागलपुर. सांस्कृतिक समन्वय समिति के बैनर तले 12 से अधिक सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों की आेर से शुक्रवार को नववर्ष सांस्कृतिक मेला सुबह 10 बजे बाल चित्र प्रतियोगिता से शुरू होगा. इसके बाद नाटक, गीत, कविता-मुशायराय, खेलकूद, पोस्टर प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी आदि दिनभर चलता रहेगा. मेला संयोजक राहुल ने बताया कि इस बार नववर्ष सांस्कृतिक मेला अपना 25 वर्ष पूरा कर रहा है. उन्होंने बताया कि भागलपुर दंगा के बाद पूरा शहर डरा-सहमा हुआ था. ऐसे समय में संस्कृतिकर्मियों, कलाकारों, साहित्यकारों की पहल पर नववर्ष पर सांस्कृतिक मेला का शुभारंभ हुआ. समाज में जो चुप्पी का जो माहौल था, उसे तोड़ने की कोशिश की गयी. इसमें सभी धर्म व वर्ग के लोगों को शामिल होने का मौका मिलता है. इसमें उम्र का भी फासला नहीं रहता है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक अपसंस्कृति के खिलाफ एक नयी संस्कृति के आगाज की कामना करते हैं.