नये साल में फंसी योजनाओं की राह खुलने की उम्मीद

नये साल में फंसी योजनाओं की राह खुलने की उम्मीद-148 करोड़ से फ्लाइ ओवर ब्रिज सहित बनेंगे कई पुल व दुरुस्त होगा विक्रमशिला सेतु संवाददाता, भागलपुरपुल निर्माण और मरम्मत की फंसी कई योजनाओं की राह नये साल में खुलने की उम्मीद है. लगभग 148 करोड़ की योजनाएं है. फंसी सभी योजनाओं की फाइलें पथ निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 11:30 PM

नये साल में फंसी योजनाओं की राह खुलने की उम्मीद-148 करोड़ से फ्लाइ ओवर ब्रिज सहित बनेंगे कई पुल व दुरुस्त होगा विक्रमशिला सेतु संवाददाता, भागलपुरपुल निर्माण और मरम्मत की फंसी कई योजनाओं की राह नये साल में खुलने की उम्मीद है. लगभग 148 करोड़ की योजनाएं है. फंसी सभी योजनाओं की फाइलें पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय में है. किसी योजना की टेंडर हुआ है और केवल निर्माण के लिए ऑर्डर निर्गत होना है, तो किसी का प्रस्ताव भेजा गया और स्वीकृति मिलना बाकी है. विक्रमशिला सेतु : 15 करोड़ से होगा रखरखाव विक्रमशिला सेतु के रखरखाव पर 15 करोड़ रुपये का लागत आयेगा. पुल निर्माण निगम ने प्रस्ताव पुल निर्माण निगम के हेड क्वार्टर को भेजा है. हेड क्वार्टर के उच्चाधिकारी ने भी प्रस्ताव की फाइल को स्वीकृति के लिए पथ निर्माण विभाग भेज दिया है. स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर होगा. रखरखाव कार्य के दौरान विक्रमशिला सेतु से कुछ दिनों तक ट्रैफिक रोकी भी जा सकती है. एक्सपर्ट की टीम ने जांच उपरांत बॉल बेरिंग और इसके स्लैब में खराबी आने का रिपोर्ट पुल निर्माण को सौंप दी है. इस आधार पर ही रखरखाव का प्रस्ताव भेजा गया है. भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज : पुल निर्माण निगम ने भोलानाथ फ्लाई ओवर ब्रिज का डीपीआर को स्वीकृति के लिए पथ निर्माण विभाग को भेजा है. स्वीकृति मिलने के साथ ही टेंडर होगा. इसके बाद निर्माण शुरू हो जायेगा. इसके निर्माण पर करीब 64 करोड़ की लागत आयेगी. डीपीआर नये रेट पर बना है. रेलवे से भी एनओसी मिल चुका है. पुल निर्माण निगम और रेलवे के इंजीनियर ने संयुक्त रूप से निरीक्षण भी कर लिया है. फ्लाइ ओवर ब्रिज बनने से शहर में लगने वाले जाम निजात मिलेगा. चंपा पुल : चंपा नाला पर अर्धनिर्मित पुल का भी निर्माण नये साल में होगा. टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. पटना के दयाल हाइटेक कंपनी के नाम टेंडर खुला है. फाइनांसियल बिड की फाइल केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा गया है. फाइल पर मंत्री का हस्ताक्षर होने के साथ वर्क ऑर्डर निर्गत कर दिया जायेगा और इसके साथ ही पुल बनने लगेगा. पुल निर्माण पर 11.98 करोड़ की लागत आयेगी. भैना पुल : चंपा पुल की तरह भैना पुल निर्माण की योजना लगभग छह साल से फंसा है. नये साल में निर्माण का कार्य शुरू होने की पूरी उम्मीद है. टेंडर लगभग फाइनल हो गया है. फाइनांसियल बिड की फाइल केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजी गयी है. मंत्री का हस्ताक्षर होने के साथ वर्क ऑर्डर निर्गत कर दिया जायेगा और पुल बनने लगेगा. पुल निर्माण पर 8.28 करोड़ की लागत आयेगी. स्टेट हाइवे-19 : भागलपुर-हंसडीहा मार्ग का शुरू होगा निर्माण नये साल में स्टेट हाइवे भागलपुर-हंसडीहा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होगा और छह माह में सड़क चकाचक हो जायेगी. टेंडर फाइनल हो चुका है. फाइनांसियल बिड की फाइल को मंजूरी के लिए हेड क्वार्टर भेज दिया है. केवल टेंडर कमेटी में यह तय होना है कि ठेकेदार द्वारा भरे गये टेंडर में 10 प्रतिशत ज्यादा बिड रेट है.लाेहिया पुल : आवागमन की परेशानी हो जायेगी दूर लोहिया पुल का भी रखरखाव होगा. रखरखाव कार्य के बाद आवागमन में हो रही दिक्कतें दूर हो जायेगी. पुल काफी जर्जर है. फूटपाथ क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल की सड़क पर गड्ढे बन गये हैं. पुल का निर्माण पुल निर्माण निगम ने कराया है. पुल बनने के बाद इसे मेंटेन में रखने के लिए एनएच विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है. रखरखाव का कार्य एनएच विभाग से होगा. पुल निर्माण निगम पथ निर्माण विभाग के लिए कार्य एजेंसी के रूप में कार्य करता है. लोहिया पुल का निर्माण के बाद मेंटेनेंस के लिए एनएच विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है. फ्लाइ ओवर ब्रिज का निर्माण, विक्रमशिला सेतु के रखरखाव आदि कार्य की मंजूरी पथ निर्माण से मिलेगी. स्वीकृति के लिए फाइल भेज दी गयी है.अशोक कुमार वर्मा डिप्टी चीफ इंजीनियरपुल निर्माण निगम, पटना

Next Article

Exit mobile version