देर रात तक नहीं पहुंचे रोहित के पिता

देर रात तक नहीं पहुंचे रोहित के पिता-बुधवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में मिला है जम्मू का युवक वरीय संवाददाता, भागलपुर जम्मू के आरएसपुरा के रोहित सदान के पिता गुरुवार की देर रात तक शहर नहीं पहुंचे थे. बुधवार को हनुमान नगर में रोहित को देख पुलिस थाना ले आयी थी. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 11:46 PM

देर रात तक नहीं पहुंचे रोहित के पिता-बुधवार को आदमपुर थाना क्षेत्र में मिला है जम्मू का युवक वरीय संवाददाता, भागलपुर जम्मू के आरएसपुरा के रोहित सदान के पिता गुरुवार की देर रात तक शहर नहीं पहुंचे थे. बुधवार को हनुमान नगर में रोहित को देख पुलिस थाना ले आयी थी. सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने युवक से काफी देर तक पूछताछ की थी. सिटी डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के बाद युवक पर किसी तरह का संदेह नहीं रहा. उन्होंने बताया कि आरएसपुरा पुलिस को बताने के बाद रोहित के पिता से उनकी बात करायी गयी और उसके पिता ने बताया कि रोहित दिमागी रूप से थोड़ा कमजोर है. रोहित का पता चलने के तुरंत बाद उसके पिता जम्मू से चल चुके हैं. उनके शुक्रवार की सुबह यहां पहुंचने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version