सूरत के उद्योगपति ने बच्चों के लिए रेल यात्री संघ को उपलब्ध कराया गरम पोशाक
सूरत के उद्योगपति ने बच्चों के लिए रेल यात्री संघ को उपलब्ध कराया गरम पोशाकभागलपुर. सूरत के उद्योगपति सह नाथनगर के सावरमल जी बुधिया ने गरीब व असहाय बच्चों के लिए इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ को गरम पोशाक उपलब्ध कराया है. यह जानकारी संघ के विनय शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि बच्चों के […]
सूरत के उद्योगपति ने बच्चों के लिए रेल यात्री संघ को उपलब्ध कराया गरम पोशाकभागलपुर. सूरत के उद्योगपति सह नाथनगर के सावरमल जी बुधिया ने गरीब व असहाय बच्चों के लिए इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ को गरम पोशाक उपलब्ध कराया है. यह जानकारी संघ के विनय शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए इनर, टोपी, गलब्स आदि है. उन्होंने बताया कि उपलब्ध पोशाक सुलतानगंज के दिलगौरी बस्ती स्थित मदरसा, कहलगांव, खरीक व नेत्रहीन विद्याालय में बांटा जायेगा.