बिहपुर में युवाओं ने किया नये साल का स्वागत
बिहपुर : घड़ी की सूई 12 पर आते ही पूरा प्रखंड पटाखों की आवाज से गूंज उठा. इसके साथ ही लोग नये साल की मस्ती में डूब गये. एक दूसरे को नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. शांंति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बिहपुर पुलिस गश्त कर रही थी. […]
बिहपुर : घड़ी की सूई 12 पर आते ही पूरा प्रखंड पटाखों की आवाज से गूंज उठा. इसके साथ ही लोग नये साल की मस्ती में डूब गये. एक दूसरे को नये साल की बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. शांंति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बिहपुर पुलिस गश्त कर रही थी. लोगों ने सड़कों पर हैप्पी न्यू इयर लिख कर नये साल का अभिनंदन किया.
मोबाइल से एसएमएस के अलावा फेसबुक, व्हाट्सएप आदि पर भी नववर्ष की शुभकानायें देने में लोग जुट गये. बिहपुर समेत झंडापुर, बभनगामा व अन्य गांवों में युवाओं ने नये साल का स्वागत डांस व मस्ती के साथ किया.