हथियार बरामद, महिला हिरासत में

अंडावन दियारा में शातिर अपराधी नरेश मंडल के वासा पर की गयी छापेमारी पीरपैंती : दियारा क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक वारदातों के मद्देनजर कहलगांव के डीएसपी रामानंद कौशल के निर्देश पर गठित टीम ने गुरुवार को दियारा क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चलाया. टीम में पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, एकचारी थानाध्यक्ष वरुण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 3:11 AM

अंडावन दियारा में शातिर अपराधी नरेश मंडल के वासा पर की गयी छापेमारी

पीरपैंती : दियारा क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक वारदातों के मद्देनजर कहलगांव के डीएसपी रामानंद कौशल के निर्देश पर गठित टीम ने गुरुवार को दियारा क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चलाया. टीम में पीरपैंती अंचल पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, एकचारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार, पीरपैंती थाना के अनि दयानंद सिंह, शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बुद्धुचक थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, अंतीचक थानाध्यक्ष अमर कुमार सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
दियारा क्षेत्र के कई शातिर अपराधियों की धर-पकड़ के लिये छापामारी की गयी. अंडावन दियारा वासा पर 50 हजार के इनामी अपराधी नरेश मंडल के यहां पुलिस द्वारा की गयी छापामारी की गयी. वहां पुलिस को नरेश तो नहीं मिला, लेकिन उसके यहां भूसा में छुपा कर रखी गयी दोनाली बंदुक व चार खोखा बरामद हुए. संदेह के आधार पर पुलिस एक महिला को पूछताछ के लिये लाया है. पुलिस के अभियान से क्षेत्र के किसानों में सुरक्षा का भाव जगा है.
बिहपुर. थाना क्षेत्र के गंगा व कोसी दियारे में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कांबिग आॅपरेशन चला रही है. गुरुवार को बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में नारायणपुर के दुघैला, विशौनी, मिर्जापुर आदि गांवों, दियारा क्षेत्र के बासा व बहियार में सघन कांबिंग आॅपरेशन चलाया. पुलिस की सक्रियता देख अपराधियों में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version