बैंक से निकासी कर जा रही महिला से 37 हजार छीने

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसे निकासी कर जा रही महिला झपटमारों ने 37 हजार रुपये छीन िलये. पीड़ित महिला अनिता देवी भवानीपुर साहू टोला की है. महिला ने बताया कि वह करीब तीन बजे पैसे निकासी करने के बाद भवानीपुर के विश्वकर्मा स्थान होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 3:11 AM

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पैसे निकासी कर जा रही महिला झपटमारों ने 37 हजार रुपये छीन िलये. पीड़ित महिला अनिता देवी भवानीपुर साहू टोला की है. महिला ने बताया कि वह करीब तीन बजे पैसे निकासी करने के बाद भवानीपुर के विश्वकर्मा स्थान होकर घर जा रही थी. एक सुनसान जगह पर बैंक से पीछा करते हुए दो युवक मोटरसाइकिल से पहुंचे. एक युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट रख उसी पर रहा और दूसरे ने उसके पास आकर पैसे छीन लिये. फिर वह पहले से स्टार्ट मोटरसाइकिल के पीछे बैठ गया और दोनों मोटरसाइकिल से मकंदपुर की और भाग गये.

इधर सूचना मिलने पर रंगरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला से पूछताछ की. रंगरा ओपी प्रभारी सुचित कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. थानाध्यक्ष ने बैंक की शाखा पहुंच कर पूछताछ की. उन्होंने प्रबंधक से सीसीटीवी फुटेज मांगा है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह गांव के ही एक महिला के साथ बैंक आयी थी. बैंक में स्वयंसहायता समूह के खाते से 37 हजार की निकासी की थी.

Next Article

Exit mobile version