11 शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश
भागलपुर : तमाम निर्देश के बावजूद समय पर स्कूल के भवन का निर्माण न करानेवाले 11 शिक्षकों का वेतन स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने ज्योति कुमार ने रोक दिया है. इसके लिए डीपीओ श्री कुमार ने वेतन रोकने के लिए संबंधित कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य विभागाें को पत्र भेज दिया है. जिला कार्यक्रम […]
भागलपुर : तमाम निर्देश के बावजूद समय पर स्कूल के भवन का निर्माण न करानेवाले 11 शिक्षकों का वेतन स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने ज्योति कुमार ने रोक दिया है. इसके लिए डीपीओ श्री कुमार ने वेतन रोकने के लिए संबंधित कोषागार पदाधिकारी समेत अन्य विभागाें को पत्र भेज दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान नसीम अहमद ने डीपीओ (स्थापना) को रिपोर्ट दी थी कि शाहकुंड,
जगदीशपुर, सुलतानगंज, नारायणपुर व गोपालपुर प्रखंड के एक-एक, गोराडीह प्रखंड के दो, नाथनगर प्रखंड के चार शिक्षकाें ने निश्चित समय के अंदर भवन का निर्माण नहीं कराया. रिपोर्ट के आधार पर डीपीओ (स्थापना) ज्योति कुमार ने सभी 11 शिक्षकों का वेतन आदि भुगतान रोकने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया. श्री कुमार ने इस बाबत पत्र कोषागार पदाधिकारी भागलपुर व नवगछिया, संबंधित निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, एवं शिक्षकों को भेज दिया.