लश्कर के 15 आतंकी देश में घुसे

भागलपुर : लश्कर-ए-तैयबा के 15 प्रशिक्षित आतंकवादी देश में प्रवेश कर चुके हैं. वे नये साल के मौके पर कहीं भी हमला कर सकते हैं. यह रिपार्ट है देश की खुफिया एजेंसियों की. नये साल के मौके पर देश और राज्य में आतंकी हमला की आशंका खुफिया एजेंसियों ने व्यक्त की है. आतंकी हमले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 3:16 AM

भागलपुर : लश्कर-ए-तैयबा के 15 प्रशिक्षित आतंकवादी देश में प्रवेश कर चुके हैं. वे नये साल के मौके पर कहीं भी हमला कर सकते हैं. यह रिपार्ट है देश की खुफिया एजेंसियों की. नये साल के मौके पर देश और राज्य में आतंकी हमला की आशंका खुफिया एजेंसियों ने व्यक्त की है.

आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पटना स्थित स्पेशल ब्रांच के एसपी ने राज्य के सभी आइजी, डीआइजी और एसपी को पत्र लिख कर भीड़ वाले स्थान और नये साल में पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखते हुए लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए कहा गया है.

पटना और पेरिस में आतंकी हमले का है जिक्र. खुफिया एजेंसियों ने राजनेताओं और सरकारी प्रतिष्ठानों के अलावा पिकनिक स्थलों और भीड़ वाली जगहों पर आतंकी हमला होने की आशंका जाहिर की है. संसद भवन, परमाणु संयंत्रों और सैनिक मुख्यालय पर आतंकी हमला होने की बात कही गयी है. पटना से आये पत्र 2013 में पटना में इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों द्वारा सीरियल बम ब्लास्ट और पेरिस अटैक का भी जिक्र किया गया है.

Next Article

Exit mobile version