विवि व कॉलेज का एक ही बैंक में होगा खाता

भागलपुर: फंड की व्यवस्था को सुलझाने व बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार के निर्देश पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व इसके अंगीभूत कॉलेजों में बैंकिंग के मामले में कई बदलाव किये जायेंगे. माना जा रहा है कि इससे शिक्षकों व कर्मचारियों समय पर वेतन भुगतान होने लगेगा और फंड ट्रांसफर में आनेवाली परेशानी भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 10:26 AM

भागलपुर: फंड की व्यवस्था को सुलझाने व बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार के निर्देश पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व इसके अंगीभूत कॉलेजों में बैंकिंग के मामले में कई बदलाव किये जायेंगे.

माना जा रहा है कि इससे शिक्षकों व कर्मचारियों समय पर वेतन भुगतान होने लगेगा और फंड ट्रांसफर में आनेवाली परेशानी भी दूर हो जायेगी. कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय का जिस बैंक में खाता है, उसी बैंक की नजदीकी शाखा में कॉलेजों का भी खाता खोला जायेगा. समान बैंक में खाता होने से विश्वविद्यालय से कॉलेजों को फंड ट्रांसफर में विलंब नहीं होगा. शिक्षकों व कर्मचारियों का खाता किसी भी बैंक में हो सकता है.

विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षकों के वेतन मद, शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन मद का अलग-अलग खाता होगा. इसमें एक प्राप्ति व दूसरा भुगतान के खाते होंगे. पेंशन मद का खाता अलग होगा. वैधानिक शिक्षण भुगतान का खाता भी अलग होगा. इसी तरह कॉलेजों में वेतन मद के लिए शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के अलग-अलग खाते होंगे. इसके अलावा वैधानिक शिक्षण भुगतान का खाता होगा.

Next Article

Exit mobile version